Site icon Navpradesh

Monsoon Session : फिर एक सप्ताह के लिए नपे विपक्ष के 11 सांसद…?

Monsoon Session: Then 11 MPs of the opposition measured for a week...?

Monsoon Session

नई दिल्ली/नवप्रदेश। Monsoon Session : संसद के मॉनसून सत्र के दौरान राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान अभद्र व्यवहार करने के चलते विपक्ष के 11 सांसदों को सदन की कार्यवाही से एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया है।

दो दिनों में हुए 19 सांसद निलंबित

जानकारी के अनुसार, विपक्ष दलों के सांसद सदन (Monsoon Session) के अंदर महंगाई को लेकर सरकार की नीतियों की आलोचना कर रहे थे और अपना विरोध दर्ज कर रहे थे। दो दिनों में विपक्ष के 19 सांसद दोनों सदनों से मॉनसून सत्र की कार्यवाही से निलंबित हो चुके हैं। मंगलवार को उच्च सदन में कार्यवाही की शुरुआत के साथ ही विपक्षी सांसदों ने महंगाई को लेकर अपना विरोध दर्ज करना शुरू किया। सदन के अंदर नारेबाजी करते हुए विपक्षी सांसद वेल के काफी पास आ गए थे।

सभापति की ओर से विपक्षी सांसदों को अपनी सीट पर बैठने का बार-बार आग्रह किया गया। जानकारी के अनुसार, बात न मानने पर सभापति ने विपक्ष के सांसदों के खिलाफ ऐक्शन लिया और एक सप्ताह के लिए सदन की कार्यवाही से उन्हें निलंबित कर दिया।

जिन सांसदों को निलंबित (Monsoon Session) किया गया है उनमें तृणमूल सांसद सुष्मिता देव, डॉ शांतनु सेन, डोला सेन, शांता छेत्री, मोहम्मद अब्दुल्ला, एए रहीम, कनिमोझी, एल यादव और वी वी. शिवादासन, अबीर रंजन विश्वास, नदीमुल हक शामिल हैं। राज्यसभा की कार्यवाही से एक सप्ताह के लिए निलंबित होने वाले सांसदों में सात टीएमसी पार्टी के हैं। 

Exit mobile version