Site icon Navpradesh

Modi Movie : मोदी की जिंदगी पर बनेगी ‘मां वंदे’…उन्नी मुकुंदन निभाएंगे किरदार…पोस्टर रिलीज़ के साथ बढ़ी उत्सुकता…

Modi Movie

Modi Movie

Modi Movie : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर जहाँ देशभर से शुभकामनाएँ आ रही हैं, वहीं फिल्म जगत से भी एक बड़ा सरप्राइज सामने आया है। मलयालम सिनेमा के जाने-माने अभिनेता उन्नी मुकुंदन अब मोदी की बायोपिक में नज़र आने वाले हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘मां वंदे’ का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। (Maa Vande, PM Modi biopic, Unni Mukundan)

फिल्म की कहानी

निर्माताओं के अनुसार ‘मां वंदे’ सिर्फ राजनीतिक घटनाओं पर आधारित फिल्म नहीं है। इसकी असली थीम नरेंद्र मोदी के निजी जीवन और उनकी माँ हीराबेन मोदी (Modi Movie) के साथ रिश्ते को दिखाना है। फिल्म यह समझाने की कोशिश करेगी कि एक माँ किस तरह अपने बेटे के चरित्र और विचारों को आकार देती है और वही बेटा आगे चलकर देश का प्रधानमंत्री बनता है।

अभिनेता का जुड़ाव और अनुभव

पोस्टर शेयर करते हुए उन्नी मुकुंदन ने लिखा कि वह अहमदाबाद में पले-बढ़े हैं और वहीं पहली बार नरेंद्र मोदी (Modi Movie) को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में देखा था। उन्होंने बताया कि अप्रैल 2023 में उन्हें प्रधानमंत्री से व्यक्तिगत रूप से मिलने का मौका मिला। उस मुलाकात के दौरान मोदी ने गुजराती में दो शब्द कहे थे “झुकवानु नाहि” यानी “कभी झुकना नहीं”। उन्नी के मुताबिक, ये शब्द आज भी उनकी जिंदगी की प्रेरणा बने हुए हैं।

निर्देशन और प्रोडक्शन

इस फिल्म का निर्देशन क्रांति कुमार कर रहे हैं और यह मां वंदे बैनर तले बन रही है। मेकर्स का कहना है कि फिल्म का मकसद मोदी के मानवीय पहलू को सामने लाना है, जो अब तक किसी बायोपिक में पूरी तरह से नहीं दिखाया गया।

दर्शकों की उम्मीदें

पोस्टर रिलीज़ होते ही दर्शकों में चर्चा तेज़ हो गई है। एक तरफ लोग उत्सुक हैं कि उन्नी मुकुंदन जैसे प्रतिभाशाली अभिनेता मोदी (Modi Movie) जैसे जटिल किरदार को कैसे निभाएँगे, वहीं दूसरी ओर फिल्म की थीम माँ-बेटे का रिश्ता लोगों के दिलों को छू रहा है। दर्शकों का मानना है कि ‘मां वंदे’ न सिर्फ एक नेता बल्कि एक बेटे और इंसान की कहानी भी बयां करेगी।

Exit mobile version