मुंबई, नवप्रदेश। साउथ इंडस्ट्री की अभिनेत्री और मॉकल अपने घर में गुरूवार को मृत (Model Mysterious Death) पाईं गईं थी। जिसके बाद इंडस्ट्री में सनसनी फैल गई।
जिसके बाद परिवार वालों ने पति पर शक जताया था और पुलिस को जानकारी दी थी कि अभिनेत्री का पति उसे बहुत मारता-पीटता है। जिसके बाद एक्ट्रेस शाहना के पति सज्जाद से पुलिस ने लंबी पूछताछ की और उसे हिरासत में ले लिया।
बताया जा रहा है शाहना का शव गुरुवार रात 11.30 बजे कोझिकोड के उनके घर की खिड़की के ग्रिल पर लटका पाया गया था। अभिनेत्री और मॉडल शाहना अपने जन्मदिन के दिन कोझिकोड में अपने घर पर रहस्यमय तरीके से मृत (Model Mysterious Death) पाई गईं।
रहस्यमय तरीके से मौत (Model Mysterious Death) होने पर शाहना के परिवार वालों ने उनके पति सज्जाद पर मर्डर करने का आरोप लगाया, जिसके बाद पुलिस ने सज्जाद को हिरासत में ले लिया है।
वहीं शाहना की मौत को लेकर उनके परिवार वालों का शक बार बार उनके पति सज्जाद पर जा रहा है। जिसके मद्देनजर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सज्जाद को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने शाहना के शव को कोझिकोड मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।