Site icon Navpradesh

Mob Lynching In Bhilai : बच्चा चोरी के शक में फिर मानसिक बीमार बुजुर्ग की पिटाई, 3 लोग हिरासत में, वीडियो हो रहा वायरल

Mob Lynching In Bhilai,

ऊतई, नवप्रदेश। छ्त्तीसगढ़ के उतई में फिर एक बार बच्चा चोरी के शक में मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति को जमकर पीटा। मानिसक व्यक्ति गुरूवार की शाम घूमते-घूमते गांव पहुंचा जहां ग्रामीणों ने उसे जमकर (Mob Lynching In Bhilai) पीटा।

जिसके बाद कुछ युवाओं ने भी बुजुर्ग मानसिक बीमार व्यक्ति को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।  

मामला जिले के ऊतई थाना क्षेत्र के मचांदुर चौकी के अंतर्गत आऩे वाले ग्राम घोपली डी पारा का है। गुरुवार की शाम को घूमते-घूमते एक विक्षिप्त गांव पहुंचा। वहां मौजूद लोग उसे बच्चा चोर समझकर पीटने लगे। कुछ युवाओं ने विक्षिप्त को दौड़ा-दौड़ाकर जमकर पीटा।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ के चंगुल से विक्षिप्त को छुड़ाया और उसे इलाज के लिए दुर्ग जिला अस्पताल ले जाया (Mob Lynching In Bhilai) गया। जहां से उसे अब बिलासपुर के सेन्दरी स्थित मानसिक चिकित्सालय भेजा जाएगा।

चौकी प्रभारी ने बताया कि विक्षिप्त अपना नाम नहीं बता पा रहा है। कभी वह विशाखापट्नम, कभी तमिलनाडु तो कभी महाराष्ट्र का रहने वाला बताता है। वहीं माता-पिता का नाम पूछने पर भगवान का नाम बताता है। तीन लोगों को पकड़ा गया है।

मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों भेमेन्द्र उर्फ भोला चन्द्राकर, विकास बंजारे, करण नारंग को गिरफ्तार किया गया है। देर रात पुलिस ने विज्ञप्ति जारी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने की जानकारी दी।

इसके साथ ही विज्ञप्ति में पुलिस के द्वारा अपील की गई है, “सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि किसी भी अनजान व्यक्ति जिस पर किसी प्रकार की शंका हो तो तत्काल अपने नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें। अफवाहों से बचें, कानून को अपने हाथ में ना लें, जागरूक नागरिक होने की जिम्मेदारी (Mob Lynching In Bhilai) निभाए।”

Exit mobile version