Site icon Navpradesh

आज का बेबाक : यूपी विधाानासभा की सीढिय़ों पर विधायक ने थूका गुटखा

MLA spits gutkha on the steps of UP Legislative Assembly

MLA spits gutkha on the steps of UP Legislative Assembly

MLA spits gutkha on the steps of UP Legislative Assembly: उत्तरप्रदेश विधानसभा की सीढ़ी पर एक माननीय विधायक ने जुबान केशरी बोल दी। गुटखा खाकर थूक दिया। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष की नजर पड़ी तो उन्होंने खुद खड़े होकर उसे साफ कराया।

बाद में सदन में कहा कि सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से उन्हें पता है कि यह गंदगी किस माननीय ने की है लेकिन वे उनका नाम नहीं बताएंगे। जबकि उन्हें ऐसे उस माननीय का नाम उजागर करना चाहिए था ताकि सबको पता चलता की यह किस बुड़बक की हरकत थी? कायदे से तो उसी माननीय से गुटखे की पीक को साफ कराया जाना चाहिए था।

Exit mobile version