Site icon Navpradesh

BREAKING: MLA पति व सांसद पत्नी का सैंपल गलत ढंग से लिया, एम्स ने लौटाया

mla, member of parliament, throat swab, taken wrong way, navpradesh,

mla, member of parliament, throat swab

अमरावती/नवप्रदेश। एक विधायक (mla) व उनकी सांसद पत्नी (member of parliament) के गले का सैंपल (throat swab) गलत तरीके से लिया (taken wrong way) गया। एम्स के यह बात समझ आने पर उसके द्वारा दोनों के सैंपल लौटा दिए गए। दरअसल महाराष्ट्र के अमरावती (amravati) से विधायक (mla) रवि राणा करीब तीन दिन से स्थानीय रेडिएंट हॉस्पिटल में भर्ती है। खुद की तसल्ली व जनता में किसी प्रकार की कोई भ्रांति निर्माण न हो इसके लिए वे स्वयं सिविल सर्जन डॉ. श्याम सुंदर निकम से संपर्क कर अपने गले का सैंपल throat swab जांच कराने की बात कही।

इस पर सिविल सर्जन की ओर से कोविड-19 अस्पताल की टीम रेडिएंट अस्पताल भेजी गई। टीम ने विधायक रवि राणा व उनकी सांसद (member of parliament) पत्नी नवनीत राणा का थ्रोट स्वैब लिया। इन सैंपल को एम्स  नागपुर जांच के लिए भेजा गया। लेकिन यहां की जांच प्रमुख डॉ. मीना ने ये सैंपल गलत तरीके से लिए (taken wrong way) जाने का हवाला देते हुए इसे लौटा दिया। साथ ही सांसद नवनीत राणा को दोबारा सैंपल भेजे जाने के लिए  सूचित किया।

सिविल सर्जन की सफाई- दोबारा भेज रहे

हालांकि अब सिविल सर्जन का कहना है कि दोबारा सैंपल लेने के लिए टीम भेजे जाने की बात कही है। पूरे मामले से कोरोना संक्रमण को लेकर जिम्मेदारों का रवैया  कितना गंभीर है यह भी साफ हो गया। यह भी कहा जा रहा है कि इस मामले के बाद सांसद नवनीत राणा की ओर से सिविल सर्जन को फटकार भी लगाई गई।

एक चर्चा ये भी

उल्लेखनीय है कि अमरावती शहर में अब तक 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह भी चर्चा थी कि अमरावती जिले में पॉजिटिव की संख्या न बढ़े इसलिए गलत तरीके से थ्रोट स्वैब लिए जा रहे थे। जिसके कारण नागपुर भेजे जाने पर अधिकतर सैंपल या तो निगेटिव या रिजेक्ट किए जाते थे। जिले में रिजेक्टेड सैंपल की संख्या काफी ज्यादा है।

     

Exit mobile version