Site icon Navpradesh

विधानसभा में MLA अजय चंद्राकर ने उठाया साइबर क्राइम का मुद्दा… गृहमंत्री विजय बोले-

MLA Dharamlal Kaushik and Ajay Chandrakar raised the issue of cyber crime in the assembly… Home Minister Vijay said-

CG VIDHAN SABHA BUDGET SESSION

साइबर क्राइम के मुद्दे पर विजय शर्मा को घेरा- पूछा साइबर थाना सहित एक्सपर्ट का उठाया सवाल

रायपुर/नवप्रदेश। CG VIDHAN SABHA BUDGET SESSION: हंगामे के बाद प्रश्नकाल में धरम लाल कौशिक के स्थान पर विधायक अजय चंद्राकर ने प्रदेश में साइबर क्राइम का मुद्दा उठाया। श्री चंद्राकर ने कहा कि विधानसभा में साइबर थाने खोलने की घोषणा की गई थी। लेकिन अभी तक क्यों नहीं खोले गए। जिस पर विजय शर्मा ने कहा कि इसकी व्यवस्था बनाई जा रही। पांच रेंज में साइबर थाना खोला गया है। साथ ही करोड़ों के इक्यूपमेंट की खरीदी गई है। कई जगहों पर साइबर भवन खोला गया है। साथ ही साइबर क्राइम रोकने के लिए तकनीकी संसाधन भी है।

लेकिन इस जवाब से विधायक अजय चंद्राकर संतुष्ट नहीं दिखे। उन्होंने कहा कि साइबर सेल में जो इक्यूपमेंट है। उसे संचालित करने के लिए विषय विशेषज्ञ क्यों नहीं। इसकी जानकारी चाहता हूं। लेकिन प्रश्न के मुताबिक जवाब नहीं आया है।विधायक चंद्राकर (CG VIDHAN SABHA BUDGET SESSION) ने कहा कि जब साइबर विशेषज्ञ नहीं तो खरीदे गए इक्यूपमेंट सही है या नहीं इसकी कैसी जानकारी मिलेगी। साइबर क्राइम रोकने के लिए प्रदेश सरकार की क्या तैयारी है।

Exit mobile version