50 की संख्या में कार्यकर्ता जेल बिल्डिंग के मेन एंट्रेंस गेट पहुंचे तो प्रहरी ने तान दी राइफल और जेल गेट से 50 कदम दूर हटने दी चेतावनी
रायपुर/नवप्रदेश। MLA Devendra Yadav Shifted To Raipur : बलौदा बाजार हिंसा मामले में गिरफ्तार किये गए कोंग्रेसी विधायक देवेंद्र यादव का मामला अब कोंग्रेसी सियासत का अहम् मुद्दा बन गया है। अब तक बलौदा बाजार कांड में देवेंद्र की गिरफ़्तारी ही हाई प्रोफाइल बना गई है। बलौदा पुलिस गिरफ़्तारी के बाद देर रात 12 बजे विधायक देवेंद्र यादव को रायपुर सेन्ट्रल जेल लेकर पहुंची तो जेल परिसर में समर्थकों और जेल प्रहरी के बीच तनातनी इतनी बढ़ी की प्रहरी ने देवेंद्र समर्थकों पर राइफल तान दी।
जानकारी के मुताबिक पुलिस देवेंद्र को लेकर आई तो कार्यकर्ता नारे लगा रहे थे कि, देखो देखो कौन आया शेर आया शेर आया…। कार्यकर्ताओं की भीड़ हटने को राजी नहीं थी। तक़रीबन 50 की संख्या में कार्यकर्ता जेल बिल्डिंग के मेन एंट्रेंस गेट तक जा पहुंचे।
तब वहां खड़े प्रहरी ने अपनी सर्विस 303 रायफल निकाली और जोर से हटो कहकर कार्यकर्ताओं के सामने तान दी।बलौदाबाजार में कानूनी प्रक्रिया के बाद रात 12:00 बजे के बाद विधायक देवेंद्र यादव को रायपुर जेल लाया गया। जहां उनके समर्थकों और पुलिस से जमकर धक्का-मुक्की हुई।