Site icon Navpradesh

MLA Devendra Yadav Case : जमानत याचिका खारिज, जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई पेशी

MLA Devendra Yadav Case :

MLA Devendra Yadav Case :

आज होनी थी 3 दिन की रिमांड ख़त्म, अब 27 को फैसला

रायपुर/नवप्रदेश। MLA Devendra Yadav Case : कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक हिरासत 7 दिन के लिए बढ़ा दी है। रक्षाबंधन उनका रायपुर सेन्ट्रल जेल में मना, आज से 7 दिन उनका यहीं रायपुर जेल की बैरक में बीतेगा। कांग्रेस के विरोध और रायपुर में लॉ एंन आर्डर के मद्देनजर देवेंद्र यादव की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जेल से हुई।

बता दें कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद एक-एक करके कांग्रेसी दिग्गजों की भीड़ रायपुर सेंट्रल जेल परिसर में थी। मुलाकात के लिए देवेंद्र से तड़प रहे उनके समर्थक और वरिष्ठ नेताओं को काफी समय बाद महज 5 दिग्गज पार्टी नेताओं को ही मुलाकात करने दिया गया।

इन धाराओं में देवेंद्र पर आरोप

बता दे 10 जून 2024 को बलौदाबाजार में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान घटित आगजनी एवं तोड़फोड़ की घटना में शामिल आरोपियों की धरपकड कार्रवाई के क्रम में थाना सिटी कोतवाली में दर्ज अपराध क्र. 386/2024 धारा 153A,501(1),505(1)(B),501(1)(C),109,120बी, 147,148,149,186,353,332, 333,307,435,436,341,427 भादवि एवं 03,04 सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की धाराओं के तहत 17 अगस्त को भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव को भिलाई स्थित उनके निवास से गिरफ्तार किया गया था।

आज होनी थी 3 दिन की रिमांड ख़त्म, अब 27 को फैसला

बलौदा बाजार के सीजेएम न्यायालय में पेश करने के बाद देवेंद्र यादव को 3 दिन की न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया था। देवेंद्र यादव को बलौदा बाजार कोर्ट में पेश करने के पश्चात रायपुर सेंट्रल जेल में दाखिल किया गया था। आज 20 अगस्त को न्यायिक रिमांड की अवधि पूरी होनी थी। आज न्यायिक रिमांड पूरी होने पर उन्हें पुलिस फिर से अदालत में पेश करने वाली थी। आज रायपुर सेंट्रल जेल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बलौदा बाजार सीजेएम न्यायालय में देवेंद्र यादव की पेशी हुई।

Exit mobile version