MLA Dance Without Mask : कोरोना का संकट फिर से बढऩे की आशंका है
जालना। MLA Dance Without Mask : कोविड काल में भी भाजपा विधायक का बिना मास्क लगाकर डांस करने का वीडियो वायरल हुआ है। ये विधायक हैं उस राज्य के जहां कोविड संक्रमण फिर से फैल गया है और जहां फिर से कोविड से बचाव के सख्त उपाय किए जा रहे हैं।
बात महाराष्ट्र के जालना जिले की हो रही है। न्यूज 18 लोकमत में प्रकाशित खबर के अनुसार जालना जिले के बदनापुर के भाजपा विधायक (MLA Dance without mask) नारायण कुचे एक बारात में डांस करते समय मास्क लगाना भूल गए। लेकिन उन्होंने इस दौरान जमकर डांस किया। महाराष्ट्र में कोरोना का संकट फिर से बढऩे की आशंका है।
लोगों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का उपयोग बार बार करने के लिए कहा जाता है। जनप्रतिनिधियों से भी अपेक्षा की जाती है कि वे नियमों का पालन करे। इस मामले में हुआ यूं कि विधायक महोदय बदनापुर की ओर जा रहे थे।
बारात में शामिल लोगों ने किया था आग्रह
तभी एक बारात जा रही थी। बारातियों द्वारा विधायक से निवेदन करने पर वे बारात में शामिल हो गए। इस दौरान वे डीजे की ताल पर थिरकने लगे। लेकिन हकीकत यह है कि जालना जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। लेकिन विधायक के बिना मास्क के डांस करने पर यह सवाल उठ रहा है कि क्या विधायक भूल गए कि जालना में कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है।