पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने लगाया था हत्या की साजिश का आरोप, कहा पुराना 307 का अपराधी है साजिद
रायपुर/नवप्रदेश। MLA Brijmohan’s Attacker Arrested : रायपुर में BJP प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल से धक्का-मुक्की करने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। हमले के मामले में जिस को गिरफ्तार किया गया है। पूर्व में 307 का आरोप भी लग चूका है।
पुलिस के मुताबिक बैजनाथपारा हमले के मामले में मोहम्मद साजिद खान उर्फ चिंटू पिता स्वर्गीय अब्दुल वाहिद खान उम्र 43 साल को अरेस्ट कर लिया गया है। आरोपी का पता होटल नूरजहाँ के सामने, बैजनाथ पारा, कोतवाली थाना है।
इधर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मैं सब जगह घूमता हूँ । इस बात की जानकारी सबको रहती है। यह सब पहले से प्लान किया गया था। महापौर के वार्ड में ही मेरे ऊपर हमला क्यो हुआ। पुलिस ने जिस आरोपी को।गिरफ्तार किया है। वह पहले से 307 का आरोपी है।
हालांकि रायपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सिर्फ मारपीट और धमकी देने के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें गुरुवार को जनसंपर्क के दौरान कुछ लोगों ने विधायक के साथ धक्का-मुक्की की थी। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं में कोतवाली थाने का घेराव किया था।
MLA Brijmohan's attacker arrested : पुलिस ने आरोपी साजिद खान उर्फ चिंटू पर मारपीट का मामला दर्ज। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने लगाया था हत्या की साजिश का आरोप, कहा पुराना 307 का अपराधी है साजिद उर्फ़ चिंटू… @BJP4India @BJP4CGState @caamitchimnani @SushilAnandCG pic.twitter.com/w7gGKangc7
— Nav Pradesh (@Navpradesh) November 11, 2023