शिर्डी/ए.। एक विधायक (mla beat sipahi by foot) द्वारा सिपाही के पेट पर लात मारने का मामला सामने आया है। सिपाही की शिकायत पर पुलिस ने विधायक के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज कर लिया है। दरअसल हुआ ये था कि विधायक (mla beat sipahi by foot) की कार ने ग्राम पंचायत सिपाही को कट मार दी थी, जिस पर सिपाही ने बस इतना कहा कि गाड़ी जरा धीरे चलाइए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बात पर माननीय को इतना गुस्सा आया कि उसने सिपाही के पेट पर लात मार दी।
भाजपा ने जताया तीव्र विरोध
मामला महाराष्ट्र के अकोले (akole mla) विधानसभा क्षेत्र का है, और विधायक का नाम डॉ. किरण लहामाटे है। वे एनसीपी के विधायक हैं।
अकोले (akole mla) तहसील के खडकी बद्रुक ग्राम पंचायत के सिपाही रामदास बांडे (40) की शिकायत पर विधायक पर राजूर पुलिस स्टेशन में भादंवि की धारा 504, 506 के अंतर्गत अपराध दर्ज कर लिया गया है। इस घटना पर राजनीति भी गरमा गई है। भाजपा ने इस घटना का तीव्र विरोध किया है।