Site icon Navpradesh

Mithun Chakraborty : TMC के 38 विधायक भाजपा के संपर्क में…’दादा’ का बड़ा दावा

Mithun Chakraborty: 38 TMC MLAs in touch with BJP... Big claim of 'Dada'

Mithun Chakraborty

कोलकाता/नवप्रदेश। Mithun Chakraborty : बीते साल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के जरिए बंगाल की राजनीति में एंट्री करने वाले मिथुन चक्रवर्ती ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने दावा किया है कि टीएमसी के 38 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। यही नहीं उन्होंने कहा कि 21 विधायक तो सीधे मेरे संपर्क में हैं। उनके दावे के बाद बंगाल की राजनीति में कयासों का दौर तेज हो गया है। मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि यदि टीएमसी के लोग कहते हैं कि हम जनता के प्यार से जीते हैं तो फिर डर किस बात का है।

कोलकाता में बीजेपी के साथ मीटिंग में मिथुन चक्रवर्ती

2021 के चुनाव के बाद मिथुन चक्रवर्ती राजनीतिक मंच पर नजर नहीं आए। लेकिन इस बार उन्हें फिर से बंगाल की राजनीति में देखा गया। हेस्टिंग्स स्थित भाजपा चुनाव कार्यालय में मिथुन चक्रवर्ती ने सभी भाजपा विधायकों के साथ विशेष बैठक की। उनके साथ संगठन के अन्य नेता भी नजर आए। रुद्रनील घोष उस दिन पार्टी कार्यालय में मिले थे।

मैं व्यक्तिगत राजनीति नहीं करता

उस दिन 12 बजे के बाद मिथुन चक्रवर्ती हेस्टिंग्स स्थित बीजेपी कार्यालय गए थे। मालूम हो कि वह पार्टी की अनुशासन बैठक में नंदीग्राम विधायक शुवेंदु अधिकारी और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार से बात करेंगे। हालांकि बैठक शुरू होने से पहले मिथुन ने भर्ती भ्रष्टाचार मामले (Mithun Chakraborty) में पकड़े गए पार्थ चटर्जी के बारे में अपनी राय जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘ये निजी मामले हैं। मैं व्यक्तिगत राजनीति नहीं करता।

गौरतलब है कि, कोलकाता की सियासत में इन दिनों काफी हलचल मची हुई है। टीएमसी के कद्दावर मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी की ‘मुद्रा कांड’ के बाद सियासी गलियारों से आ रही ये बातें दीदी की नींद उड़ा सकती हैं। आगे देखना दिलचस्प होगा कि मिथुन चक्रवर्ती की ये बात सच होती है या हवा में खो जाती है।

Exit mobile version