मुंबई/नवप्रदेश। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रही मिताली राज (mithali raj) का किरदार (character) निभाएगी बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu)। इन फिल्म इंडस्ट्री में बायोपिक फिल्मों (Biopic films)का चलन बड़ गया है।
आने वाले कुछ महिनों में भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज (mithali raj) के उपर एक फिल्म निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसमें मेन लीड रोल में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) नजर आने वाली है।
मिताली राज (mithali raj) के जीवन पर बॉलीवुड निर्देशक राहुल ढोलकिया के निर्देशन में यह फिल्म बनाई जाएगी जिसका नाम “शाबाश मिठू” होगा।
महिलाओं के क्रिकेट खेलने की बात आती है तो सबसे पहले मिताली राज का नाम सामने आता है। मिताली भारतीय महिला क्रिकेटर की सबसे सफल कप्तान रही है।
इसी को लेकर तापसी (Taapsee Pannu) का कहना है कि मुझे वाकई में यह किरदार को निभाने का अवसर मिल है। यह मेरे लिए खुशी की बात है।
तापसी (Taapsee Pannu) ने पहले भी फिल्म सूरमा में हॉकी खिलाड़ी का निभाया है। तापसी बचपन से ही अनेक खेलों में हिस्सा लेती रही है।
तापसी(Taapsee Pannu) का कहना है कि वह बहुत खुशकिस्मत की है उन्हें इस तरह की फिल्म में काम करने का अवसर मिल रहा है। तापसी का पसंदीदा खेल वैसे बैडमिंटन है लेकिन इस फिल्म में उन्हें क्रिकेट खेलना पड़ेगा और अभी से तैयारियों में भी जुट गई है।