Mitchell Marsh Century : चैपल हैडली सीरीज के दूसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले में शनिवार को आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को तीन विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। इस जीत के नायक रहे आस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श, जिन्होंने करियर का पहला टी-20 शतक जड़ा। (Mitchell Marsh Century) मार्श ने केवल 50 गेंदों में 103 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और सात छक्के शामिल थे। उनकी ताबड़तोड़ पारी ने मैच का रुख आस्ट्रेलिया की ओर मोड़ दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 156 रन ही बना सकी। ओपनर टिम सिफर्ट ने सर्वाधिक 48 रन बनाए, जबकि कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 26 और जिम्मी नीशाम ने 25 रन का योगदान दिया। आस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड और जेवियर बार्टलेट ने दो-दो विकेट झटके, वहीं सीन एबोट ने तीन विकेट लेकर न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी।
जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन बीच के ओवरों में लगातार विकेट गिरते रहे। बावजूद इसके, मिचेल मार्श एक छोर पर डटे रहे। उन्होंने न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी पर लगातार दो छक्के लगाकर 21 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने और आक्रामक खेल दिखाते हुए शतक जड़ दिया। अंततः मार्श की नाबाद पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने 18वें ओवर में सात विकेट पर 160 रन बनाकर मैच जीत लिया।
न्यूजीलैंड की ओर से जिम्मी नीशाम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए और मात्र छह रन दिए। लेकिन उनकी मेहनत टीम को जीत नहीं दिला सकी। उल्लेखनीय है कि मिचेल मार्श ने सीरीज के पहले मैच में भी 85 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी। वहीं, सीरीज का दूसरा मुकाबला बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था।