रायपुर/नवप्रदेश। Mitan Yojana : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप नागरिकों को आवश्यक सेवायें घऱ पर ही उपलब्ध कराने के लिये मुख्यमंत्री मितान योजना शुरू की गयी थी। अब इसके मुख्यमंत्री बघेल प्रदेश ने नागरिकों को एक और तोहफा दे रहे हैं। इस योजना के जरिए लोग अब घर बैठे ही पैन कार्ड बनवा सकेंगे।
छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने चार साल पूरे होने पर प्रदेश की जनता को यह तोहफा दिया है। लोगों को बस एक फोन कॉल करना है और उसके बाद मितान उनके बताए गए स्थान पर पहुंच जाएगा। फिर मितान द्वारा बताए गए सभी दस्तावेज देने के बाद कुछ ही घंटों में पैन कार्ड आपके घर पहुंच जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार एक टोल फ्री नंबर 14545 उपलब्ध करा रही है, जिस पर कॉल कर आप यह सुविधा ले सकते हैं।
मुख्यमंत्री मितान योजना
अगर आप भी छत्तीसगढ़ राज्य के रहने वाले हैं तो आप सभी लोगों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा एक नई योजना Mukhyamantri Mitan Yojana 2022 को लाया गया है जिसके तहत आप अपने घर पर ही बैठकर सरकारी सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे।
अब आप को निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र राशन कार्ड या अन्य कोई सरकारी दस्तावेज बनाने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय की चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगा। अब आप एक फोन कॉल करके इन दस्तावेजों को अपने घर पर ही बैठ कर आसानी से बनवा सकते हैं।
दरसल इस मुख्यमंत्री मितान योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा 1 मई 2022 को शुभारंभ किया गया है, और अब इस सरकारी योजना के तहत सभी छत्तीसगढ़ के वासी अपने घर पर ही बैठकर सरकारी सेवाएं जैसे की ” राशन कार्ड बनवाना बीपीएल कार्ड बनवाना, निवास प्रमाण पत्र बनवाना, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना” इत्यादि ले सकते हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू किए गए मुख्यमंत्री मितान योजना का मुख्य उद्देश्य वहां के वासियों को किसी भी सरकारी दस्तावेज या अन्य किसी सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए बार-बार सरकारी कार्यालयों और ब्लॉक, निगमो परिषद, तहसीलों आदि के बार बार चक्कर काटने से बचाना है, और इस योजना के तहत खासतौर पर उन गरीब मजदूरों, किसानों और महिलाओं को ज्यादा फायदा मिलेगा जिनका की बहुत सारा समय इन दस्तावेजों आदि को बनवाने में चला जाता था।
और अब वो सभी लोग भी अपने घर पर हीं बैठकर किसी भी सरकारी दस्तावेज आदि को बनवा सकेंगे और सरकारी सेवाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
छोटे बच्चों का आधार बनाने के लाभ
5 वर्ष तक के बच्चों का आधार बनाने से विभिन्न शासकीय (Mitan Yojana) योजनाओं का लाभ लेने के लिए महत्वपूर्ण होता है। छोटे बच्चों का आधार बनाने से यह एक डिजिटल फोटो पहचान के रूप में भी काम आता है। इसके अतिरिक्त पासपोर्ट, पेन कार्ड, बैंक खाता के लिए भी आधार कार्ड उपयोगी रहेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री मितान योजना को फिलहाल प्रदेश के 14 नगर निगमों में शुरू किया गया है जिसे बाद मे प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में शुरू किया जाएगा । इस योजना में अब तक जन्म प्रमाण-पत्र,मृत्यु प्रमाण-पत्र,विवाह प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र,निवास प्रमाण-पत्र जैसे ज़रूरी सेवाएं घर बैठे मिल रही हैं ।
मुख्यमंत्री मितान योजना से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
योजना का नाम | मुख्यमंत्री मितान योजना |
सरकार | छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा |
लाभार्थी व्यक्ति | सभी छत्तीसगढ़ के वासी |
मुख्य उद्देश्य | सरकारी दस्तावेज को घर से बनवाना |
आरम्भ तिथि | 1 मई 2022 |
मुख्यमंत्री मितान योजना दस्तावेज | राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड आवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र वोटर आईडी कार्ड |
Mukhyamantri Mitan Yojana Number | 14545 |
आवेदन करने के प्रक्रिया | ऑनलाइन |