Site icon Navpradesh

Mission Hospital : खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का स्वास्थ्य बिगड़ा

Mission Hospital: Food Minister Amarjit Bhagat's health deteriorated

Mission Hospital

अंबिकापुर/नवप्रदेश। Mission Hospital : खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण अंबिकापुर के मिशन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां डॉक्टरों की सतत निगरानी में उपचार जारी है।

गौरतलब है कि मंत्री भगत गुरूवार शाम से ही अस्वस्थ्य महसूस कर रहे थे। रात को उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। उसके बाद उपचार के लिए देर रात उन्हें मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी उनका उपचार चल रहा है।

उल्लेखनीय है कि मंत्री भगत सरगुजा जिले (Mission Hospital) के दौरे पर हैं, यहाँ उन्होंने 16 जून को शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उन्होंने बच्चों का स्वागत कर उन्हें गणवेश वितरित भी किया था। कार्यक्रम से लौटने के बाद उन्हें कमज़ोरी और थकान महसूस हो रही थी।

Exit mobile version