Site icon Navpradesh

Mirabai Chanu : मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में मारी बाजी, किया सिल्वर अपने नाम, पछाड़ा ओलंपिक गोल्ड विजेता को

नई दिल्ली, नवप्रदेश। ओलंपिक पदक विजेता भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीरा बाई चानू ने वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया (Mirabai Chanu) है। चैंपियनशिप में चीन की जियांग जियांग हुइहुआ ने 206 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

मीराबाई चानू ने 49 किलो वेट कैटेगिरी में 200 किलो वेट उठाकर चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने चैंपियनशिप में ओलंपिक विजेता चीन की वेटलिफ्टर होऊ झिहुई को प्रतियोगिता में पछाड़ दिया (Mirabai Chanu) है। होऊ झिहुई 49 किलो वेट कैटेगरी में टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता थीं।

कोलंबिया में आयोजित वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में चोंटिल होने के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने 200 किलो वेट उठाया। स्नैच में 87 किलो और क्लीन एंड 113 किलो वेट ही उठा (Mirabai Chanu) पाईं।

गोल्ड जीतने वाली चीन की जियांग हुइहुआ ने 206 किलो वेट उठाया। जियांग ने स्नैच में 83 किलो वेट और क्लीन एंड जर्क में 113 किलो वेट को उठाया। वहीं टोक्यो ओलिंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट होउ झिहुआ ने 89 और 109 किलो वेट उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता।

Exit mobile version