जगदलपुर/नवप्रदेश। नाबालिग (minor girl) से दुष्कर्म का आरोपी (rape accused) ठेकेदार (contractor) पुलिस के हत्थे चढ़ गया (arrested) है। मामला दो माह पूर्व भानपुरी थानाक्षेत्र का है। यहां कोरबा निवासी एक ठेकेदार ने नाबालिग को शादी (marriage) का झूठा वादा (false promise) कर उसके साथ दुष्कर्म किया और मौका पाते ही फरार हो गया। मामले की रिपोर्ट भानपुरी थाने में दर्ज कराई गई, जिसके दो माह बाद पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
उसे कोरबा के थाना कटघोरा के अंतर्गत बिनझरा लेठापारा गांव से गिरफ्तार किया गया उसने अपना आरोप कबूल कर लिया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि धारा 363, 376, 506 पॉक्सो एक्ट मामले में फरार कोरबा के रहने वाले आरोपी सीताराम पटेल (28) जो 2 माह पहले ठेकेदारी के काम से भानपुरी आया था। यहां की एक नाबालिग को शादी का झूठा वादा (false promise) कर उससे दुष्कर्म (rape) किया और फरार हो गया। नाबालिग ने मामले की रिपोर्ट भानपुरी थाने में दर्ज कराई। तभी से पुलिस आरोपी की तलाश में थी।