Site icon Navpradesh

गृहमंत्री का बड़ा फैसला, सड़कों की गुणवत्ता के साथ अब हर जिले में बनेगा…

Minister Tamradhwaj Sahu, raipur, 10 December, navpradesh,

Minister Tamradhwaj Sahu

गुणवत्ता के साथ सड़कों में गड्ढा भरायी का कार्य 10 दिसम्बर तक पूर्ण करने के निर्देश

हर जिले में इंडोर स्टेडियम और ऑडिटोरियम प्रस्तावित करें

रायपुर/नवप्रदेश। लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू (Minister Tamradhwaj Sahu) ने आज सिविल लाईन स्थित नये विश्राम भवन में रायपुर (raipur) जिले के निर्माण कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने विभागीय इंजीनियरों को सड़कों में गड्ढा भरायी का कार्य 10 दिसम्बर (10 December) तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने निर्माणाधीन सड़कों, भवनों एवं पुल-पुलियों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि समय-सीमा में कार्य पूर्ण हो, इसके लिए जिम्मेदारी तय होनी चाहिए, कार्य विलंब होने से लागत नहीं बढऩी चाहिए। श्री साहू ने कहा कि निर्माण कार्य स्वीकृत राशि के अंतर्गत ही पूर्ण हो, इसके लिए रिवाईज स्टीमेट नहीं आना चाहिए।

BREAKING: गृहमंत्री की बैठक के दौरान राजधानी में हुई ये बड़ी वारदात

उन्होंने कहा कि पहुंच मार्गो की चौड़ाई टू-लेन होना चाहिए, ताकि वाहनों की आवाजाही में कठिनाई नहीं हो। लोक निर्माण मंत्री श्री साहू (Minister Tamradhwaj Sahu)  ने हर जिले में कम से कम चार हजार बैठक क्षमता का एक इंडोर स्टेडियम और डेढ़ हजार बैठक क्षमता का एक ऑडिटोरियम निर्माण का प्रस्ताव तैयार करें, ताकि आगामी वित्तीय वर्ष में बजट का प्रावधान कर सके।

उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप विभागीय खर्चो में मितव्यता बरतने तथा आय का स्त्रोत बढ़ाने के लिए खाली पड़ी शासकीय जमीन जिसका उपयोग नहीं हो रहा है, वहां कामर्शियल काम्पलेक्स बनाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने को कहा।

उन्होंने कहा कि आय का स्त्रोत बढ़ाने के लिए कामर्शियल काम्पलेक्स एवं शॉपिंग माल, दुकाने आदि निर्माण कार्य के लिए अधीक्षण अभियंता स्तर के अधिकारी नियुक्त करने तथा अलग से विंग बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कर्मचारी क्वाटरों की मरम्मत कराने तथा 50 साल से अधिक के जीर्ण हो चुके कर्मचारी क्वार्टर को तोड़वाकर वहां मल्टीस्टोरी मकान बनाने के भी निर्देश दिए।

ताम्रध्वज साहू ‘फेम इंडिया सर्वश्रेष्ठ मंत्री’ अवार्ड से सम्मानित

उन्होंने ऐसे अधूरे निर्माण कार्य जो तकनीकी एवं वित्तीय कारणों से लंबित हैं, उसे शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। ऐसे सड़कों का कार्य जो भू-अर्जन प्रकरणों के तहत रूका है, उन्हें कलेक्टर के समय-सीमा की बैठक में निराकृत कराने तथा राष्ट्रीय राजमार्ग में शामिल करने लायक सड़को का प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिए।

Exit mobile version