Site icon Navpradesh

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दिल्ली में बन रहे नवा छत्तीसगढ़ सदन के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

लॉकडाउन की वजह से हुई कार्य की धीमी गति को बढ़ाने दिये निर्देश

रायपुर(realtimes) गृह और लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज नई दिल्ली प्रवास के दौरान द्वारका में बन रहे नवा छत्तीसगढ़ सदन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। गृहमंत्री श्री साहू ने निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुये तय समय सीमा के अंदर कार्य निष्पादन के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने लॉकडाउन की वजह से रुके कार्यों को तीव्र गति से पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि देश की राजधानी नई दिल्ली के द्वारका में 60 करोड़ 42 लाख रूपए की लागत से नवा छत्तीसगढ़ सदन का निर्माण किया जा रहा है। द्वारका के सेक्टर 13 में नवा छत्तीसगढ़ सदन के निर्माण के लिए 43 हजार 803 वर्गफीट भूमि 22.50 करोड़ रुपए में क्रय की गई है। नवा छत्तीसगढ़ सदन में 10 स्यूट रूम, 67 कमरे, डाइनिंग हॉल एंड वेटिंग सहित मीटिंग हॉल और कर्मचारियों के लिए टावर का निर्माण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ नई दिल्ली के लोक निर्माण विभाग के अधिकारी आरपी यादव भी उपस्थित थे।

Exit mobile version