Site icon Navpradesh

मंत्री सिंहदेव ने भरी फिर दिल्ली की उड़ान, छत्तीसगढ़ की सियासत में हड़कंप …

Minister Singhdeo Statement on Covaxin, minister singhdeo tell about use of covaxin in chhattisgarh,

T.S.Singhdeo

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singhdev) ने सोमवार शाम फिर दिल्ली के लिए उड़ान भरी। उनकी दिल्ली रवानगी को देखते हुए राजनितिक पंडितों का मानना है कि हाइकमान से ये निर्णायक बैठक हो सकती है।

छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल का मुद्दा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बीते एक सप्ताह से दिल्ली में पार्टी हाई कमान छत्तीसगढ़ में चल रही सियासत को खत्म करने की कोशिश तो जरूर कर रही है लेकिन इसमें विराम अभी तक नहीं लगा है। एक तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ दो बार हाई कमान की बैठक हुई। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के लगभग 150 कांग्रेस नेता (TS Singhdev) दिल्ली पहुंचे थे। आलाकमान ने मामले को तवज्जो न देते हुए इनसे मुलाकात तक नहीं की और ख़ाली हाथ सबकी वापसी भी करवा दी थी।

सोमवार फिर अचानक स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव (TS Singhdev) दिल्ली रवाना हो गए। अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी मुलाकात हाइकमान से हो सकती है। सिंहदेव के दोबारा दिल्ली दौरे को लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं।

इधर मंत्री के नजदीकी सूत्र बताते हैं कि ये दौरा केवल निजी हैं। लेकिन सियासी गलियारों में इस दौरे को तूल दे दिया है।

Exit mobile version