Site icon Navpradesh

Navpradesh Exclusive : राज्य में कोवैक्सीन का क्या होगा, मंत्री सिंहदेव ने दिया ये जवाब, बोले- तब तो मैं भी…

Minister Singhdeo Statement on Covaxin, minister singhdeo tell about use of covaxin in chhattisgarh,

T.S.Singhdeo

Minister Singhdev Statement on Covaxin : जिन हेल्थ वर्कर्स ने टीका नहीं लगवाया है उन्हें बाद में भी मौका दिया जाएगा

रायपुर/नवप्रदेश। Minister Singhdeo Statement on Covaxin : प्रदेश में भारत बायोटेक की बनाई कोवैक्सीन के 61 हजार 800 डोज पहुंच गए हैं। लेकिन कोरोना की इस वैक्सीन के अंतिम चरण का ट्रायल अब भी चल रहा है।

ऐसे में स्वास्थ्यमंत्री (minister singhdeo statement on covaxin) टीएस सिंहदेव ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि इस वैक्सीन को प्रदेश में न भेजा जाए। लिहाजा अब यह सवाल उठने लगा है कि आखिर कोवैक्सीन के उक्त डोज का क्या होगा? क्या इन्हें केंद्र सरकार को वापिस भेजा जाएगा?

नवप्रदेश ने स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंहदेव से इन सवालों का जवाब जानने की कोशिश की। जवाब में उन्होंने कहा कि जहां तक कोवैक्सीन का प्रश्र है, इसे केंद्र सरकार को वापस नहीं भेजा जाएगा। अभी इसकी एक्सपायरी डेट मई तक है। इसे प्रोटाकाल के अनुरूप स्टोर करके रखा जाएगा। वैक्सीन का ट्रायल सफलता से पूरा होने के बाद इसका भी इस्तेमाल होगा। तब यह वैक्सीन लगवाने से मैं खुद भी परहेज नहीं करूंगा।

प्रदेश में काफी कम हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लग पाने को लेकर जुड़े सवाल पर सिंहदेव ने कहा कि अब हेल्थ वर्कर्स के साथ ही फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी टीका लगना शुरू हो गया है। संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जाएगी।

जिन हेल्थ वर्कर्स ने टीका नहीं लगवाया है उन्हें बाद में भी मौका दिया जाएगा। फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद ऐसा लगता है कि अन्य लोगों को भी केंद्र सरकार के प्रोटोकॉल के अनुरूप टीका लगना शुरू हो जाएगा। मसलन जो 50 साल से अधिक की उम्र वाले हैं उनको। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है। जहां तक देखिए आगे क्या होता है।

Exit mobile version