-ईडी के दफ्तर से आठ घंटे की पूछताछ
मुंबई। nawab malik arrested: आठ घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद एनसीपी कार्यकर्ता अब आक्रामक हो गए हैं और ईडी कार्यालय के बाहर भीड़ लगा दी है। एनसीपी के कार्यकर्ता ईडी के खिलाफ नारे लगाते रहे हैं और वहां बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई है।
पूछताछ के बाद नवाब मलिक (nawab malik arrested) बाहर आए। उस वक्त उन्होंने मीडिया को जीत का निशान दिखाया था। नवाब मलिक ने मीडिया से कहा है कि हम झुकेंगे नहीं, हम डरेंगे नहीं, हम लड़ेंगे और हम लड़ेंगे और जीतेंगे।
सूत्रों ने बताया कि राकांपा नेता नवाब मलिक के अंडरवल्र्ड कनेक्शन मामले की जांच की जा रही है। कुछ दिन पहले इस मामले में एनआईए और ईडी ने मुंबई में संयुक्त छापेमारी की थी। कुख्यात गुंडे दाऊद की दिवंगत बहन हसीना पारकर की संपत्ति पर भी छापेमारी की गई।
दाऊद के भाई इकबाल कासकर को भी ईडी ने गिरफ्तार किया था। समझा जाता है कि इकबाल कासकर से पूछताछ में नवाब मलिक का नाम सामने आया था। इसलिए समझा जा रहा है कि ईडी नवाब मलिक से पूछताछ कर रही थी।