0 पूर्व मंत्री गागड़ा ने कहा- विधानसभा में इनकी स्थिति खराब, इसलिए कपड़े बांटकर खरीद रहे वोट
रायपुर/नवप्रदेश। Minister Lakhma’s Election Style : प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनसे संबंधित ख़बरें काफी चर्चा में रहती हैं। पहले दारु, फिर स्मोकिंग और अब महिला मतदाताओं को साड़ियां बांटते उनका वीडियो वायरल हो रहा है। हालाकि लखमा आदिवासी नेता हैं और कांग्रेस की भूपेश सरकार में आबकारी मंत्री। ऐसे में यही एक नेता हैं जो आसानी से विवादों में फंस भी जाते हैं।
चर्चा है कि महिलाओं को कपड़े बांटते रहे कवासी लखमा और यह भी कहा साड़ी लो वोट दो। इन दावों में कितनी सच्चाई है यह नवप्रदेश पुष्टि नहीं करता। लेकिन पूर्व कैबिनेट मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि, मंत्री लखमा की अपने विधानसभा क्षेत्र में स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए वे ग्रामीणों को कपड़े बांटकर वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं।
भारी संख्या में साड़ी, लुंगी भी लेकर ग्रामीणों के बीच पहुंचे मंत्री लखमा के संबंध में यह भी चर्चा है कि वो चुनावी नहीं आमदिनों में भी अपने आदिवासी लोगों के लिए कुछ न कुछ ले जाते हैं। लोगों से बातचीत करने के बाद कवासी लखमा ने गांव की महिलाओं को साड़ी बांटी। साथ ही पुरुषों को लुंगी और बनियान दिए थे।