Site icon Navpradesh

मंत्री ने किया आकस्मिक निरीक्षण, दी 4 करोड़ विकास कार्य स्वीकृति

Minister Dr. Shivkumar Dahria, Municipal Corporation Bhilai-Charauda, navpradesh,

shiv kumar dahariya

-पूर्ण, अपूर्ण एवं निर्माणाधीन कार्यो की ली जानकारी

रायपुर/नवप्रदेश। नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया (Minister Dr. Shivkumar Dahria) ने आज दुर्ग जिले प्रवास के दौरान नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा (Municipal Corporation Bhilai-Charauda) का आकस्मिक निरीक्षण (Surprise inspection) किया। उन्होंने निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

डॉ. डहरिया ने नव वर्ष में नए जोश और ताकत के साथ जन हित में बेहतर काम करने के भी निर्देश दिए उन्होंने निगम के अधिकारियों से प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति सहित पूर्ण, अपूर्ण और निर्माणाधीन कार्यो की जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने निर्माणाधीन और अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान 4 करोड़ 60 लाख रुपये के विकास कार्यों की स्वीकृति दी। उन्होंने नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 जरवाय, वार्ड क्रमांक 40 गनियारी में गौठान निर्माण के लिए 24-24 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की।

वार्ड क्रमांक 18 में जीई रोड से श्रीराम सिटी अपार्टमेंट पदुम नगर तक सड़क चौड़ीकरण एवं मॉडल सड़क निर्माण के लिए भी 4 करोड़ 12 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की। इस मौके पर नगर पालिक निगम के कमिश्नर, अधिकारी-कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Exit mobile version