Site icon Navpradesh

BIG BREAKING : कोरोना से देश में एक और मंत्री का निधन, अंसारी को दो हफ्ते पहले ही…

minister dies of corona, jharkhand minister dies of corona, navpradesh,

minister dies of corona, jharkhand minister dies of corona,

रांची/ ए। देश में एक और मंत्री (minister of dies of corona) का कोरोना से  निधन हो गया है। देश में कोरोना के मामले में रिकवरी रेट अच्छी होने के बावजूद भी संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इस  बीच झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी (Jharkhand minister haji hussain ansari dies of corona) का निधन हो गया। दो हफ्ते पहले उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था।

Haji Hussain Ansari

 लेकिन शनिवार को इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। न्यूज  एजेंसी पीटीआई ने झारखंड के मंत्री अंसारी (Jharkhand minister haji hussain ansari dies of corona) के निधन का समाचार दिया है।

अंसारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता थे। उनकी उम्र 73 वर्ष थी। इससे पहले उत्तर प्रदेश की दो मंत्रियों- कमला रानी तथा चेतन चौहान का कोरोना के कारण निधन हो चुका है। मंत्रियों (minister dies of corona)  के अलावा देश में कोरोना से कुछ विधायकों का भी निधन हो चुका है।    

स्मृति ईरानी को चूड़ियां भेंट।जैसे को तैसा।देखें पूरा वीडियो। नवप्रदेश टीवी पर।

https://youtu.be/e4OlT2J75ak
Exit mobile version