Minister Anil Vij Corona Positive : ट्वीट कर खुद दी जानकारी
नई दिल्ली/ए.। Minister Anil Vij Corona Positive: कोरोना की देसी कोवैक्सीन लगवाने वाले हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से खलबली मच गई है।
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री विज अपनी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है। उन्होंने कहा कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इसलिए मेरे संपर्क जो लोग भी आए हैं, वे अपनी जांच करवा लें। भाजपा के मंत्री विज का फिलहाल सरकारी अस्पताल अंबाला केंट में इलाज चल रहा है। 20 नवंबर के दिन कोरोना वैक्सीन कोवैक्सन की तीसरे चरण के ट्रायल में भाग लेते हुए खुद टीका लगवाया था।
राज्य में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारत बायोटेक तथा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल में है। इसी ट्रायल में विज ने टीका लगवाया था। उन्हें टीका लगवाए 15 दिन ही हुए कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बहरहाल विज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से चिकित्सा क्षेत्र में आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि अनिज विज ने टीका लगवाने से पहले भी ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वे कोवैक्सी के तीसरे चरण में शामिल होने जा रहे हैं।