Site icon Navpradesh

मध्यम आय वर्ग को तोहफा, सरकार जल्द ला रही ये बड़ी योजना

middle class people, central government, scheme, navpradesh,

pm modi

नई दिल्ली/नवप्रदेश। मध्यम आय वर्ग (middle class) के लोगों (people) को केंद्र सरकार (central government) बड़ा तोहफा देने जा रही है। यह तोहफा उन लोगों के लिए होगा, जिनका नाम केंद्र की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना (scheme)  ‘आयुष्मान’ में नहीं है।

मध्यम आय वर्ग (middle class) वाले ऐसे लोग (people) जो आयुष्मान के दायरे में नहीं हैं, उनके लिए भी केंद्र सरकार (central government) आयुष्मान जैसी योजना (scheme) लाने के बारे में सोच रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये नई व्यवस्था भविष्य में ऐसे लोगों के लिए हो सकती है जो फिलहाल किसी भी सरकारी स्वास्थ्य सुविधा योजना के दायरे में नहीं आते हैं। नीति आयोग ने सोमवार को इसकी विस्तृत रूपरेखा तैयार की है।

सिर्फ इन्हें नहीं मिलेगा लाभ

आयोग के मुताबिक इस नई व्यवस्था में उनको शामिल नहीं किया जाएगा जिन्हें आयुष्मान का लाभ मिल रहा है। गौरतलब है कि आयुष्मान के दायरे में कुल आबादी का 40 प्रतिशत गरीब तबका आता है। लेकिन इस योजना से मिडिल क्लास में आने वाले करोड़ों लोगों को फायदा हो सकता है।

बिल गेट्स के साथ जारी की रिपोर्ट

नीति आयोग की ओर से नए भारत के लिए ‘स्वास्थ्य प्रणाली: ब्लाक निर्माण-सुधार के लिए संभावित मार्ग’ नामक एक रिपोर्ट जारी की है। ये रिपोर्ट नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार और बिल-मेलिन्डा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष बिल गेट्स ने सार्वजनिक की है।

मामूली राशि लेकर सुविधा देने पर विचार

आयोग के स्वास्थ्य ममलों से जुड़े सलाहकार आलोक कुमार ने कहा कि भारत की करीब 50 फीसदी आबादी किसी भी सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी नहीं है। लिहाजा उनसे मामूली राशि लेकर एक नई व्यवस्था तैयार करने पर विचार किया जा रहा है। इसमें मध्यम वर्ग पर गौर किया गया है।
———

Exit mobile version