Site icon Navpradesh

Mid-Day-Mil : मिड-डे-मील में खाने में निकले कीड़े, बच्चों ने की शिकायत तो प्रिंसिपल बोले- चुपचाप खा लो, विटामिन है…

Mid-Day-Mil,

लालगंज, नवप्रदेश। बिहार के वैशाली जिले से एक घोर लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां छात्रों को मिलने वाले मिड डे मील में कीड़े निकले. जिसकी शिकायत बच्चों ने स्कूल के प्रिंसिपल से की तो उनका हैरान कर देने वाली बात कही.

दरअसल, पूरा मामला लालगंज अततुल्लाहपुर स्थित एक मिडिल स्कूल का है. जहां बच्चों को मिड डे मील दिया गया तो उसमें कीड़े निकले. बच्चों ने जब इस मामले की शिकायत प्रिंसिपल से की तो उन्होंने कहा कि इसमें विटामिन होता है, चुपचाप खा लो.

बताया जा रहा है कि जब छात्रों ने ऐसा करने से मना कर दिया तो टीचर ने उनमें से एक छात्र का हाथ तोड़ दिया. हालांकि मामला सामने आने के बाद स्कूल में हंगामा हो गया है और शिक्षा विभाग मामले की जांच करा रहा है.

Exit mobile version