लंदन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने कहा है कि टीम के तेज गेंदबाज (Bowler) जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को जैविक प्रोटोकॉल (Biological protocol) का उल्लंघन (Violation) करने पर वेस्टइंडीज टीम (West Indies Team) से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि विंडीज की टीम ने इंग्लैंड के साथ सीरीज खेलने के लिए बहुत बड़ा खतरा मोल लिया है।
आर्चर (Jofra Archer) ने जैविक सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था जिसके बाद उन्हें दूसरे मैच से बाहर कर दिया गया था। आर्चर ने हालांकि इसके लिए माफी मांगी थी लेकिन उनके इस हरकत के कारण अपने ही देश में उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा।