Site icon Navpradesh

MHA Secretary & IB Chief Held A Meeting : गृह सचिव और IB चीफ की रणनीति, नक्सलियों पर अब टारगेट बेस्ड ऑपरेशन

MHA Secretary & IB Chief Held A Meeting :

MHA Secretary & IB Chief Held A Meeting :

केंद्रीय गृह सचिव और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) प्रमुख ने बैठक ली। इस बैठक में 10 राज्यों के चीफ सेक्रेटरी और DGP ऑनलाइन शामिल हुए

रायपुर/नवप्रदेश। MHA Secretary & IB Chief Held A Meeting : केंद्रीय गृह सचिव और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) प्रमुख ने बैठक ली। इस बैठक में 10 राज्यों के चीफ सेक्रेटरी और DGP ऑनलाइन शामिल हुए। प्रदेश में शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव कराने और नक्सल इलाकों में टारगेट बेस्ड ऑपरेशन लॉन्च करने पर चर्चा की गई। गृहसचिव अजय कुमार भल्ला और आईबी डायरेक्टर तपन कुमार डेका बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर रायपुर आए हैं।

उन्होंने बुधवार को नवा रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में बैठक ली। यह बैठक दो राउंड में करीब 6 घंटे से ज्यादा चली। पहले चरण में छत्तीसगढ़ सहित आसपास के 10 राज्यों के बड़े अफसर ऑनलाइन शामिल हुए। इसमें चीफ सेक्रेटरी, DGP और CRPF जैसी केंद्रीय एजेंसियों के प्रमुख भी जुड़े।

दूसरे राउंड में बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ फोर्स को मिली बड़ी सफलता को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा नक्सल ऑपरेशन में आ रही समस्याओं पर भी चर्चा की गई। जिससे, फोर्स की जरूरतों के अनुसार संसाधन मुहैया कराया जा सके।

नक्सलियों ने लगाया हवाई हमले का आरोप

बीजापुर में नक्सलियों की दक्षिण बस्तर डिविजन कमेटी ने 7 अप्रैल को हवाई बमबारी का आरोप लगाया है। नक्सलियों का दावा है कि, पालागुड़ा, इत्तागुड़ा, जिलोरगट्टा, गोम्मगुड़ा और कंचाल के इलाके में रॉकेट से हमला किया गया।

छत्तीसगढ़ के इन अफसरों से हुई राय शुमारी

छत्तीसगढ़ राज्य के कई बड़े अफसर भी शामिल हुए। जिसमें मुख्य सचिव अमिताभ जैन, DGP अशोक जुनेजा, CRPF और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के अफसर शामिल हुए। जिसमें बीते दिनों बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ फोर्स को मिली बड़ी सफलता को लेकर चर्चा की गई।

Exit mobile version