नई दिल्ली/ए.। alerts in many state: देश के पश्चिमी तटीय इलाकों में आए चक्रवाती तूफान ताउते का असर और पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम पल-पल बदल रहा है। उत्तर भारत के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के अधिकतर इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान है।
हरियाणा और राजस्थान में बादलों की आवाजाही के बीच रविवार को बौछारें पडऩे की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं। अगले 2 घंटों के दौरान नारनौल, बावल, फतेहाबाद (हरियाणा), कोटपुतली, खैरथल, राजगढ़ (राजस्थान) और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग (alerts in many state) का पूर्वानुमान है कि हरियाणा और राजस्थान में 23 मई तक बादल झमाझम बरसेंगे। विभाग के मुताबिक हरियाणा के रेवाड़ी, भिवाड़ी, सोहना, झझर और राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर में धूल भरी आंधी चलने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश होगी। इसके लिए मौसम विभाग ने सभी राज्यों को अलर्ट कर दिया है।
रायपुर रेल मंडल से चेतावनी के कारण 6 ट्रेनों का परिचालन रद्द
यास चक्रवात तूफ ान की चेतावनी के कारण अभी तक रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली लगभग 18 ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है। मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण पूर्व रेलवे परिमंडल द्वारा 6 ट्रेनों को उनके आरंभिक स्टेशन से रद्द किया गया है ।
रद्द होने वाली गाडिय़ां इस प्रकार है- गाड़ी संख्या 02221 पुणे हावड़ा दिनांक 24 मई 2021 को पुणे से रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 02222 हावड़ा पुणे 27 मई 2021 को हावड़ा से रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 02818 पुणे हावड़ा 24 मई 2021 को पुणे से रद्द रहेगी ।
गाड़ी संख्या 02817 हावड़ा पुणे 29 मई 2021 को हावड़ा से रद्द रहेगी । गाड़ी संख्या 02767 हजूर साहिब नांदेड़ – संतरागाछी 24 मई 2021 को हजूर साहिब नांदेड़ से रद्द रहेगी । गाड़ी संख्या 02768 संतरागाछी- हजूर साहिब नांदेड़ 26 मई 2021 को संतरागाछी से रद्द रहेगी।