Site icon Navpradesh

भूतपूर्व सैनिकों के मेधावी पुत्र एवं पुत्रियों को मिलेगी छात्रवृत्ति, आवेदन की अंतिम तिथि है….

Meritorious sons and daughters of ex-servicemen will get scholarship, the last date of application is....

Scholarship

रायपुर/नवप्रदेश। Scholarship : भूतपूर्व सैनिकों के मेधावी पुत्र-पुत्री छात्रवृत्ति के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं, जिसके लिए अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की गई है। यह छात्रवृत्ति शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए समामेलित विशेष निधि से दी जानी है।

रायपुर के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि सभी भूतपूर्व सैनिकों के मेधावी पुत्र एवं पुत्रियाँ जो कक्षा छठवी से बारहवी तक 71 प्रतिशत से अधिक तथा स्नातक की डिग्री करने वाले बच्चे जो 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है, वे छात्रवृत्ति हेतु आवेदन कर सकते है।

ऐसे भूतपूर्व सैनिकों का पंजीयन जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, रायपुर में हुआ है वे अपने बच्चों को छात्रवृत्ति (Scholarship) दिये जाने हेतु आवेदन पत्र जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय पर दूरभाष क्रमांक 0771-2237449 एवं मोबाइल- 8556999340 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

आवेदन पत्र (Scholarship) के साथ सेवा पुस्तिका, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा जारी पहचान पत्र, विद्यार्थी की अंकसूची, प्राचार्य से सत्यापित किया हुआ प्रगति पत्रक, बैंक खाता का विवरण और IFSC कोड सहित पास बुक की छायाप्रति संलग्न किया जाना आवश्यक है।

Exit mobile version