बैंकॉक/ए.। एक सांसद (member of parliament watch nude photo) जनता से जुड़े प्रश्नों को छोड़ संसद में अपने मोबाइल फोन पर न्यूड फोटो देख रहा था। वो भी उस वक्त जब संसद में बजट पर चर्चा चल रही थी। हैरान कर देने वाला यह मामला थाईलैंड की संसद का है। गुरवार को थाईलैंड (Thailand parliament) की संसद में बजट पर चर्चा चल रही थी। लेकिन इस दौरान चर्चा में रुचि न दिखाते हुए सांसद (member of parliament watch nude photo) रोनाथेप अनुवत अपने मोबाइल पर न्यूड फोटो में दखने में मशगुल थे।
उनका ध्यान अपने मोबाइल की स्क्रीन से नहीं हट रहा था। इस दौरान मीडिया गैलरी में बैठे कुछ पत्रकारों की नजर उन पर गई। पत्रकारों ने उनके फोटो खींच लिए। बाद में इन तस्वीरों को जूम कर देखा तो सामने आया कि रोनाथेप अनुवत अपने मोबाइल पर न्यूड फोटो (nude photo) देख रहे थे। इस तरह पत्रकारों की चालाकी से सांसद की इस शर्मनाक हरकत का पता चला।
न्यूड फोटो देखते देखते रोनाथेप ने अपने चेहरे का मास्क भी हटा दिया था। संसद की कार्यवाही खत्म होने के बाद जब पत्रकारों ने उनसे इसको लेकर सवाल किया तो उन्होंने शर्म से अपनी गर्दन नीचे झुका दी। सांसद ने स्वीकार किया कि वे सदन में न्यूड फोटो देख रहे थे। इस बारे में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि किसी व्यक्ति ने उन्हें ये फोटो भेजे थे और वह व्यक्ति पैसे तथा मदद की मांग कर रहा था। मीडिया में इस मामले की खबर प्रकाशित होने पर थाईलैंड (thailand parliament) की सरकार ने सांसद से जवाब तलब किया है।