मेगा प्लेसमेंट कैंप हुआ शुरू, देश-प्रदेश की 50 से अधिक कंपनियां देंगी राज्य के इंजीनियरों को नौकरी
रायपुर/नवप्रदेश। दो दिवसीय राज्य स्तरीय मेगा प्लेसमेंट कैंप (mega placement camp) के पहले दिन सोमवार को रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों के लगभग 360 इंजीनियरों (360 engineers) ने पंजीयन करवाया। इन इंजीनियरों ने पहले दिन कंपनियों (companies) द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा, समूह चर्चा और साक्षात्कार परीक्षा (test) में हिस्सा लिया।
इनमें सिविल ब्रान्च के 70, मेकनिकल के 65, माइनिंग के 19, इलेक्ट्रिकल के 44, कम्प्यूटर साइंस के 30, इनफॉर्मेशन टेक्नालॉजी के 33, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक्स के 26 और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलिकम्यूनिकेशन के 73 इंजीनियर (engineers) शामिल हैं।
गाैरतलब है कि छत्तीसगढ़ के युवाओं को राष्ट्रीय स्तर की कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राज्य शासन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में पहली बार ऐसा कैंप (mega placement camp) आयोजित कर रहा है। राज्य स्तरीय मेगा प्लेसमेंट कैंप रायपुर से जबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में 21 अक्टूबर और 22 अक्टूबर 2019 को किया जा रहा है। इस कैंप में प्रदेश एवं देश की लगभग 50 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां (companies) भाग ले रही हैं।
पहले दिन इन कंपनियों ने लिया भाग
पहले दिन पाई इनफॉर्मेशन सॉफ्टवेयर कंपनी, किन्सुहब प्राइवेट लिमिटेड, गोल्ड स्टार स्टील प्राइवेट लिमिटेड, गोदावरी स्पात एंड पॉवर लिमिटेड, रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन, इवैक एलायस लिमिटेड, कैरियर पाइंट, बजरंग पॉवर लिमिटेड, गौतम प्लास्टिक्स, कमलेश एग्रोटेक, अगला कदम आहूजा ऑटोमोबाइल, इंटरब्रिज कन्सलटिंग, ठाकरे कन्सलटेंसी प्राइवेट लिमिटेड, एए.एस.एस. इंजीनियरिंग, ओ.आर.आई. प्लास्ट लिमिटेड, महिन्द्रा स्वराज, टेलिपरफॉमेंस सोलर सोल्यूशनस्, निको जायसवाल सहित लगभग 25 से अधिक कंपनियों (companies) ने मेगा प्लेसमेंट कैंप में हिस्सा लिया। कल 22 अक्टूबर से देशभर की कंपनियां भी हिस्सा लेंगी।
तीन चरणों में सफलता के बाद होगा चयन
इंजीनियरों (engineers) के पंजीयन के बाद आज विभिन्न कंपनियों द्वारा लिखित परीक्षा (test), समूह चर्चा और साक्षात्कार लिया गया। तीनों चरणों में सफल होने के बाद चयनित इंजीनियरों का नाम फाइनल किया जाएगा। कुछ कंपनियों द्वारा सोमवार देर रात अंतिम रूप से चयनित इंजीनियरों का नाम घोषित कर दिया जाएगा और कुछ कंपनियों द्वारा एक-दो दिनों में अंतिम रूप से चयनित इंजीनियरों का नाम प्रकाशित किया जाएगा।