Site icon Navpradesh

वन अधिकार पट्टा, पेशा एक्ट, 5 वीं व 6 वीं अनुसूची को लागू करने सर्व आदिवासी समाज की बैठक

World Tribal Day

बीजापुर (नवप्रदेश)। विश्व आदिवासी  दिवस World Tribal Day को हर्षोल्लास पूर्वक मनाने ,लौह खदान निक्षेप क्रमांक -13 पहाड़ी बचाने, जिले के आदिम समुदाय के देव स्थलों के संरक्षण संवर्धन करने,वन अधिकार पट्टा, पेशा एक्ट, 5 वीं व 6 वीं अनुसूची को लागू करने आदि विषयो पर समाज प्रमुखों ने विस्तार से चर्चा किया। उक्ताशय की जानकारी सर्व आदिवासी समाज के प्रवक्ता सुशील हेमला ने विज्ञप्ति जारी कर दी है। हेमला ने बताया कि बीजापुर के गोंडवाना भवन में आज सर्व आदिवासी समाज की बैठक आयोजित की गई तथा कार्यक्रम को गरिमा पूर्ण तरीके मनाने व्यापक रणनीति बनाई गई। ब्लाक स्तर पर भोपालपटनम, उसूर, भैरमगढ़ में सभा व रैली का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही जिला मुख्यालय में भी रैली व आम सभा तय किया गया है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर समाज प्रमुखों ने कई राय दिए जिसे आगामी दिनों में ब्लाक स्तर की बैठक में निर्णय लिए जाने का फैसला लिया गया। हेमला ने बताया कि बैठक की शरुआत में सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार तलाण्डी ने 9 अगस्त की छुटी घोषित किये जाने को लेकर सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में 9 अगस्त को गरिमा मय ढंग से मनाने व शासन स्तर पर प्रत्येक विकासखंड को ढाई-ढाई लाख रुपये देने व 10 फरवरी को वीर गुण्डाधुर शहादत दिवस को छुट्टी घोषित करने की मांग राज्य शासन से की गई है। बैठक में सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार तलान्डी , गोंडवाना समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष तेलम बोरैया, कँवर समाज के जिला अध्यक्ष कमलेश्वर सिंह पैंकरा, हरिकृष्ण कोरसा संभागीय उपाध्यक्ष, नरेंद्र बुरका प्रदेश संयुक्त सचिव, मुतैया मिच्चा सर्व समाज ब्लाक अध्यक्ष भोपालपटनम, विरैया धुरवा, शंकर चापा, समैया मड़ी, टिंगे लक्ष्मीबाई, धनेश कुंजाम, लक्षमण कड़ती, कामेश्वर दुब्बा, बी0धुर्व, सुशील हेमला आदि समाज प्रमुख उपस्थित थे।

Exit mobile version