Meet-up : कुदरगढ़ में CM ने की उपहारों की बौछार, उप स्वास्थ्य केंद्र इंदरपुर का उद्घाटन

Meet-up : कुदरगढ़ में CM ने की उपहारों की बौछार, उप स्वास्थ्य केंद्र इंदरपुर का उद्घाटन

Meet-up : CM showers gifts in Kudargarh, Inauguration of Sub Health Center Inderpur

Meet-up

रायपुर/नवप्रदेश। Meet-up : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के चौथे दिन सूरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुदरगढ़ पहुंचे। उन्होंने इस मौके पर क्षेत्रवासियों को 2 करोड़ 45 लाख रूपए के विकास कार्यों की सौगात दी।

क्षेत्रवासियों को विकास कार्यों की सौगात

इसमें 1 करोड़ 2 लाख रूपए के विकास कार्र्याें का लोकार्पण तथा 1 करोड़ 43 लाख रूपए के कार्याें का भूमिपूजन शामिल है।
मुख्यमंत्री ने कुदरगढ़ में 74 लाख रुपये की लागत से निर्मित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धरसेड़ी और 28 लाख रूपये की लागत से निर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन इन्दरपुर का लोकार्पण किया, वहीं 46.48 लाख रुपये की लागत से बनने वाली- मेन रोड से हर्रापानी, पाण्डोपारा पहुंच मार्ग पर केरा छरिया नाला में पुलिया निर्माण, 46.38 लाख रुपये की लागत का परसिया से रामपुर पहुंच मार्ग तथा बगईहा नाला पर पुलिया और 49.99 लाख रुपये की लागत का बिलासपुर से ईरापारा पहुंच मार्ग पर इरानाला में पुलिया निर्माण का शिलान्यास भी किया।

इस अवसर पर (Meet-up) नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, विधायक पारस नाथ राजवाडे़, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू उपस्थित थे।

You may have missed