Site icon Navpradesh

सार्थक पहल : कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में लगे अब तक 1.92 करोड़ टीके

Meaningful initiative: 1.92 crore vaccines so far in the state to protect against corona

कोरोना

रायपुर/नवप्रदेश। कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में अब तक (3 अक्टूबर तक) एक करोड़ 92 लाख सात हजार 704 टीके लगाए गए हैं। प्रदेश के एक करोड़ 38 लाख 270 लोगों को इसका पहला टीका और 54 लाख सात हजार 434 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।

कोरोना टीके के लिए बढ़ी जागरूकता

प्रदेश में तीन लाख दस हजार 245 स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 18 हजार 137 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 57 लाख 82 हजार 449 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 73 लाख 89 हजार 439 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है। वहीं दो लाख 61 हजार 247 स्वास्थ्य कर्मियों, दो लाख 51 हजार 743 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 29 लाख 23 हजार 920 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के 19 लाख 70 हजार 524 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक के 83 प्रतिशत नागरिकों और 18 से 44 आयु वर्ग के 58 प्रतिशत युवाओं ने कोरोना से बचाव का पहला टीका लगवा लिया है।

ये है जिलेवार स्थिति

कोरोना सक्रंमण से बचाव के लिए बालोद जिले में अब तक सात लाख 20 हजार 626, बलौदाबाजार-भाटापारा में छह लाख 88 हजार 663, बलरामपुर-रामानुजगंज में तीन लाख 17 हजार 628, बस्तर में पांच लाख 41 हजार 592, बेमेतरा में चार लाख 27 हजार 012, बीजापुर में एक लाख 40 हजार 638, बिलासपुर में 13 लाख 22 हजार 195, दंतेवाड़ा में दो लाख 17 हजार 380, धमतरी में छह लाख 49 हजार 646, दुर्ग में 14 लाख 11 हजार 715, गरियाबंद में तीन लाख 21 हजार 819, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में दो लाख 35 हजार 399, जांजगीर-चांपा में दस लाख 24 हजार 401 और जशपुर में पांच लाख 48 हजार 799 टीके लगाए जा चुके हैं।

कबीरधाम जिले में कोरोनारोधी टीके की पहली और दूसरी, दोनों खुराकों को मिलाकर चार लाख 86 हजार 592, कांकेर में चार लाख 85 हजार 309, कोंडागांव में तीन लाख 34 हजार 338, कोरबा में आठ लाख दस हजार 313, कोरिया में चार लाख 20 हजार 389, महासमुंद में नौ लाख 97 हजार 591, मुंगेली में तीन लाख 36 हजार 359, नारायणपुर में 62 हजार 752, रायगढ़ में 17 लाख 91 हजार 616, रायपुर में 22 लाख 86 हजार 669, राजनांदगांव में 13 लाख 52 हजार 911, सुकमा में एक लाख 89 हजार 892, सूरजपुर में चार लाख 66 हजार 326 तथा सरगुजा में छह लाख 19 हजार 134 टीके अब तक लगाए गए हैं।

Exit mobile version