सफाई व्यवस्थाओं पर सख्त फोकस, शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश
दुर्ग/नवप्रदेश। Mayor Streets : महापौर धीरज बाकलीवाल साइकिल से वार्ड 12 शंकर नगर और 13 मोहन नगर में पहुचकर सफाई व्यवस्था पर असंतोष जताया। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी को वार्डो को निरन्तर सफाई जारी रखने का निर्देश दिए।
महापौर (Mayor Streets) आज शंकर नगर क्षेत्र, मोहन नगर, गजानन मंदिर, समता नगर, साई मंदिर समेत कई जगहों पर सफाई व्यवस्था देखें। चूंकि बारिश का समय है, लिहाजा जगह-जगह जलभराव की स्थिति से मच्छर पैदा होना स्वाभाविक हैं, इसके लिए उसे रोकने तत्काल सार्थक कदम उठाने की जरूरत है।
जाम नालों की तत्काल सफाई के आदेश
वार्डों में साफ सफाई अव्यवस्थाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए महापौर ने (Mayor Streets) वार्ड 12-13 के बड़ी नाली एव छोटी नाली जिसमे मलमा जमा है तत्काल गेंग लगाकर गहराइयों तक सफाई करने के निर्देश दिए।
वार्डों में स्ट्रीट लाइट प्रबंधन सुधारने, बंद लाइटों को चालू करने, मानिटरिंग कर जनहित में प्रकाश व्यवस्था सुचारू बनाने कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
मानिटरिंग कर कार्यो में गुणवत्ता के निर्देश
महापौर (Mayor Streets) साइकिल से वार्ड के गली कूचों तक का भ्रमण कर संकरी सड़क, नाली, पानी, प्रकाश व्यवस्थाएं जैसे अनेक छोटी-छोटी बातों को संबंधित अधिकारियों को अवगत करवाया। विभागीय अधिकारी वार्डो में मानिटरिंग कर कार्यो में गुणवत्ता के साथ जनहित में जनसुविधा के लिए पूर्ण करने निर्देशित किया।
भ्रमण के दौरान महापौर ने वार्ड 13 आर्य नगर स्थित गौरी शंकर के घर के पास गार्डन के लिए महापौरनिधि से 4 लाख स्वीकृत कार्यों को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।