Mata Shabari College : शासकीय माता शबरी नवीन गर्ल्स पीजी कॉलेज, बिलासपुर में छत्तीसगढ़ राज्य की रजत जयंती के उपलक्ष्य में भव्य एलुमिनी मीट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 15 पूर्व छात्राएँ उपस्थित रहीं, जिन्होंने अपने अनुभव वर्तमान छात्राओं के साथ साझा किए। पुराने और नए छात्राओं के बीच संवाद का यह अवसर भावनात्मक और प्रेरणादायी रहा।
कार्यक्रम के अंतर्गत विविध गतिविधियाँ आयोजित की गईं। प्रश्न मंच, भाषण प्रतियोगिता एवं ग्रुप डिस्कशन ने छात्राओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच दिया। भाषण का विषय “छत्तीसगढ़ : दशा और दिशा” रहा, जबकि ग्रुप डिस्कशन “छत्तीसगढ़ का विकास युवाओं की दृष्टि में” विषय पर केंद्रित रहा। छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए राज्य के विकास में युवाओं की भूमिका को रेखांकित किया।
इसी कड़ी में एक रैली का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। पोस्टर प्रतियोगिता का विषय “छत्तीसगढ़ 2001 से लेकर अब तक” रखा गया, वहीं परिचर्चा का केंद्र बिंदु “रजत जयंती तक का सफर” रहा। इन सभी गतिविधियों ने कार्यक्रम को शिक्षाप्रद और रोचक बना दिया।
विशेष उल्लेखनीय है कि छात्राओं ने सभी कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लिया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया।
पूरा आयोजन प्राचार्य डॉ. के. के. भंडारी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में सांस्कृतिक एवं साहित्यिक समिति की भूमिका सराहनीय रही। समिति की प्रभारी एवं सदस्यगण – डॉ. शोभा महेश्वर, डॉ. ईशा बेला, डॉ. आरती सिंह, डॉ. वंदना, डॉ. बेला महंत, डॉ. सुरेखा एवं डॉ. यतिनंदनी – का विशेष सहयोग रहा।
यह एलुमिनी मीट केवल अतीत का स्मरण नहीं था, बल्कि वर्तमान छात्राओं के लिए प्रेरणा और भविष्य की संभावनाओं का उद्घोष भी साबित हुआ।