अमेरिका, नवप्रदेश। अमेरिका से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मास शूटिंग (Mass Shooting) का मामला सामने आया है। अमेरिका में मास शूटिंग में लगातार इजाफा होता जा रहा है।
इस घटना में 18 साल के लड़के पर ऐसा खून सवार हुआ कि उसने पहले अपनी दादी को गोली मारी, उसके बाद वो बंदूक लेकर स्कूल में घुस गया और उसने वहां भी ताबड़तोड़ (Mass Shooting) गोलियां बरसा दी।
इस घटना में 19 बच्चों सहित 2 टीचर की मौत हो चुकी है। इस घटना में एब तक 23 लोग मारे जा चुके हैं। इस घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर भी मारा गया है
मामला अमेरिका के उवाल्डे हाई स्कूल का छात्र था। हमलावर (Mass Shooting) ने स्कूल जाने से पहले अपनी दादी को भी गोली मारी थी। गोली लगने के बाद दादी को सैन एंटोनियो में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज चल रहा है. हमलावर दादी को गोली मारने के बाद फरार हो गया। इसके बाद वह स्कूल पहुंचा और छात्रों पर गोली बरसा दी।
इस घटना पर राष्ट्रपति बाइडेन ने भी जताया दुख
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि एक राष्ट्र के रूप में हमें पूछना होगा कि गॉड के नाम पर हम कब बंदूक की लॉबी के खिलाफ खड़े होंगे? राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, यह समय माता-पिता, देश के हर नागरिक के दर्द को एक्शन में बदलने का है। हमें इस देश के प्रत्येक निर्वाचित अधिकारी को यह स्पष्ट करना होगा कि यह काम करने का समय है।
बाइडेन ने कहा कि आज कई मां-बाप दोबारा अपने बच्चों को नहीं देख पाएंगे। बच्चों को खोने का दर्द बिल्कुल ऐसा है जैसे किसी ने शरीर से आत्मा खींच ली हो।