Mask Mandatory for next 6 month : मुख्यमंत्री ने कहा रोकथाम इलाज से बेहतर
मुंबई/ए.। Mask mandatory for next 6 month : कोरोना से बचाव के लिए अगले छह माह तक मास्क पहनना पहनना ही होगा। सरकार ने ये फरमान जारी किया है। कोरोना वायरस के चलते महाराष्ट्र में अगले छह महीने तक मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इसका ऐलान रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किया। ठाकरे ने कहा, ‘रोकथाम इलाज से बेहतर है।
सार्वजनिक स्थानों पर मास्क (mask mandatory for next 6 month) पहनना कम से कम छह महीने के लिए एक आदत बना लेनी चाहिए।Ó उद्धव ने रविवार को आरे, कोरोना वायरस, मेट्रो शेड आदि मुद्दों को लेकर महाराष्ट्र की जनता से संवाद साधा। मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि एक्सपट्र्स नाइट कफ्र्यू लगाने के पक्ष में हैं, लेकिन वे इससे सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि, ये पूरी तरीके से नहीं है। महाराष्ट्र में शनिवार को 3,940 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। यह देश में शनिवार को सामने आए नए मामलों में दूसरे स्थान पर है।
राज्य में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस की स्थिति में काफी तेजी से सुधार आया है। हालांकि, अभी भी हालात पूरी तरह से सुधरे नहीं हैं। नवंबर में राज्य सरकार ने अधिकारियों को एक पत्र जारी किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि सुधार के बाद भी अधिकारी कोई लापरवाही न बरतें और टेस्टिंग में कमी न लाएं।
दूसरी लहर की आशंका
महाराष्ट्र में जनवरी-फरवरी में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, एक्सपट्र्स का मानना है कि जिस तरीके की दूसरी लहर ब्रिटेन और यूरोप के अन्य देशों में आई है, उस तरह की भारत में आने की आशंकाएं कम हैं।