गुवाहाटी । दिग्गज मुक्केबाज मेरी कॉम ने विरोधी मुक्केबाज निखत जरीन को हराने के बाद अपनी प्रतिद्वंद्वी को बेवजह की टिप्पणी करने की जगह रिंग में खुद को साबित करने की सलाह दी। मेरी कॉम पूर्व वर्ल्ड जूनियर चैंपियन निखत की मीडिया में की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रही थीं, जिन्होंने कहा था कि वह अपनी आदर्श से भिडऩे को लेकर रोमांचित हैं और इंडिया ओपन के 51 किग्रा सेमीफाइनल में अपने दिमाग का इस्तेमाल करके कड़ी चुनौती देंगी। मेरी कॉम ने सेमीफाइनल में निखत को हराने के बाद फाइनल में जगह बनाने के बाद कहा, प्रत्येक मुकाबला मेरे लिए नया अनुभव है। मुझे नहीं पता कि यह लड़की कौन है। मैं इतने वर्षों से चुनौती पेश कर रही हूं। उन्होंने कहा, पहले रिंग के अंदर खुद को साबित करो और फिर कुछ बोलो (मेरे खिलाफ)। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ एक पदक जीता है और उसका अहं देखिए। वे गौरवांवित और संतुष्ट महसूस कर रह हैं। यह बुरी आदत है।