Site icon Navpradesh

Marwahi By-election को लेकर मोहन मरकाम ने जारी किए निर्देश, वहीं जांएगे…

Marwahi Assembly By-election, Declaration, PCC, Chairman Mohan Markam,

Marwahi By-election

रायपुर/नवप्रदेश। मरवाही विधानसभा उपचुनाव (Marwahi By-election) की घोषणा (Declaration) के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष मोहन मरकाम (Chairman Mohan Markam) ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए।

आज ही चुनाव आयोग ने मरवाही विधानसभा उपचुनाव (Marwahi By-election) के लिए तारिख का ऐलान किया है। चुनाव 3 नवंबर को होगा और परिणाम 10 को आएगा।

इस उपचुनाव (Marwahi By-election) को लेकर प्रदेश कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सभी कांग्रेसियों नेता व कार्यकर्ताओं के लिए दिशा निर्देश जारी कर कहा कि इस चुनाव में जिनको जवाबदारी और प्रभार मिलेगा वहीं चुनाव क्षेत्र में जायेंगे। वर्तमान समय में कोरोना महामारी के कारण ये फैसला किया गया।

https://www.youtube.com/watch?v=6d0xm8BEtWM
navpradesh tv
Exit mobile version