Site icon Navpradesh

Marry Yourself : खुद से शादी कर सुर्खियों में आईं क्षमा की मुसीबतें शुरू…पढ़ें किस हद…

Marry Yourself: The troubles of forgiveness started in the headlines after marrying herself... read to what extent...

Marry Yourself

वडोदरा/नवप्रदेश। Marry Yourself : खुद से शादी कर सुर्खियों में आई वडोदरा की क्षमा बिंदु की मुसीबतें अब शुरू हो गई हैं। जिस किराए के मकान में क्षमा रहती थी, उससे मकान खाली करवा दिया, मुसीबत यही नहीं रुकी बल्कि उसे अपनी नौकरी भी गंवानी पड़ी।

गुजरात के वडोदरा के सुभानपुरा इलाके में रहने वाली और खुद से शादी रचाने वाली क्षमा बिंदु को वडोदरा शहर छोड़ना पड़ रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने नौकरी भी छोड़ दी है और किराये का घर भी छोड़ दिया है।  

मकान मालिक पर था समाज का दबाव

क्षमा ने कहा कि मकान मालिक (Marry Yourself) ने समाज के दबाव में आकर मकान खाली करने को कहा। मैंने तीन-चार दिन पहले घर खाली किया था। उन्होंने वडोदरा शहर भी छोड़ दिया है। जो लोग ऑनलाइन काम करते थे, वे भी स्वेच्छा से चले गए हैं। मैं यह नहीं बताऊंगी कि मैं वर्तमान में किस शहर में हूं। फिलहाल एक महीने के लिए वडोदरा से रवाना हो रही हूं। मैं बाद में वापस आउंगी। मैं दूसरी नौकरी की तलाश में हूं।

11 जून को खुद से रचाई शादी

गौरतलब है कि क्षमा बिंदु ने विवादों से बचने के लिए 11 जून को खुद से विवाह कर लिया था। क्षमा बिंदु के एकल विवाह को लेकर विवाद उठने लगा था। कहा जा रहा था कि हिंदू धर्म में इस तरह के विवाह का प्रावधान नहीं है। क्षमा को मंदिर में इस तरह से विवाह नहीं करने देने की भी चेतावनी दी गई थी। क्षमा ने बिना दूल्हे के सात फेरे लिए। उन्हें सहेलियों व रिश्तेदारों ने हल्दी लगाई। 

वडोदरा की पूर्व डिप्टी मेयर सुनीता शुक्ला ने तो क्षमा को किसी मंदिर में विवाह नहीं करने देने की चेतावनी दी थी। उन्होंने यह भी कहा था कि भारतीय विवाद पद्धति में ऐसे विवाह को मान्यता नहीं है। यह एक विदेशी वेब सीरिज से प्रेरित कदम है। शुक्ला का कहना है कि एकल शादियों का चलन बढ़ने से हिंदुओं की आबादी कम होगी

Exit mobile version