नई दिल्ली, नवप्रदेश। IAS टीना डाबी के बाद अब उनके पूर्व पति IAS अतहर आमिर भी शादी (Marriage) रचाने वाले हैं। अतहर आमिर डॉ. महरीन काजी से शादी करने वाले हैं। सोशल मीडिया पर इनकी खूब तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर IAS अतहर आमिर खान दोबारा शादी करने जा रहे हैं। शादी की जानकारी आईएएस अतहर आमिर और मंगेतर ने सगाई की फोटो शेयर करके (Marriage) दी।
अतहर आमिर की शादी जिससे होने जा रही है उनका नाम डॉक्टर महरीन काजी (Dr. Mehreen Qazi) है। सोशल मीडिया पर सगाई की जानकारी देने के बाद से दोनों को काफी बधाइयां मिल रही हैं। दोनों की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है। IAS अतहर और डॉ महरीन के फैंस उनकी सगाई की फोटोज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो कि सामने आ गई हैं। दोनों ने अपनी सगाई में क्या पहना था? इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे।
डॉ. महरीन सोशल मीडिया पर अपने बेहद स्टाइलिश फोटोज शेयर करती (Marriage) रहती हैं और वे असल लाइफ में भी बेहद स्टाइलिश हैं। अपनी सगाई में डॉ. महरीन ने क्रीम रंग का लहंगा पहना था, जिस पर फूलों की डिजाइन के प्रिंट थे।
लहंगे के साथ उन्होंने गुलाबी रंग का दुपट्टा कैरी किया हुआ था, जिस पर छोटी-छोटी डिजाइन बनी हुई हैं। उनके ब्लाइज का बैक नेक यू शेप में था, जिससे उनका लुक काफी अच्छा लग रहा है।
IAS आमिर अतहर की बात करें तो वे सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. वे जो भी फोटोज शेयर करते हैं वे वायरल हो जाती हैं. अपनी सगाई में उन्होंने काफी सिंपल लुक रखा।
सिंपल लुक में उन्होंने कुर्ता-पजामा के साथ जैकेट पहनी हुई थी. कुर्ता-पजामा व्हाइट रंग के थे और उसके साथ गोल्डन रंग की डिजाइनर जैकेट पहनी हुई थी. सगाई में IAS अतहर और डॉक्टर महरीन काजी दोनों काफी प्यारे लग रहे थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टर महरीन श्रीनगर के लाल बाजार की रहने वाली हैं. डॉ. मेहरीन काजी की लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक वे एमडी मेडिसिन हैं। उनके पास इंटरनेशन मेडिशिन में यूके लाइसेंस और बोर्ड सर्टिफिकेशन है।
वे अभी राजीव गांधी कैंसर संस्थान और रिसर्च सेंटर दिल्ली में साइंटिफिक ऑफिसर हैं। डॉ. मेहरीन काजी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और कई ब्रांड्स को एंडोर्स भी करती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
डॉक्टर महरीन खुद को ‘ड्रीमर’ यानी सपने देखने वाली और ‘अचीवर’ मतलब हासिल करने वाली बताती हैं। मेहरीन मेडिसिन में एमडी हैं डॉ. मेहरीन ने पंजाब के फरीदकोट, दिल्ली की अंबेडकर यूनिवर्सिटी समेत यूके और जर्मनी से पढ़ाई की है।