बिल ऑपरेटर, रीडिंग चेंज हेल्पर और लाइन चोरी आफिसर बनाने के नाम पर पंजीयन शुल्क एक से दो हजार रुपये
रायपुर/नवप्रदेश। Market Of Fraud Opened In The Name Of Job In CSPDCL : प्रदेश में CSPDCL बेखबर है और उसके नाम पर धोखे का बाजार खुल्लमखुल्ला चल रहा है। तीन पदों के लिए ऑन लाइन ठगी का नेटवर्क एक्टिव है। लोगों से ऑन लाइन और आफ लाइन दोनों तरह से संपर्क कर पंजीयन के नाम पर एक से दो हजार रुपये तक वसूल किए जा रहे हैं और इसके बारे में विभाग को भनक तक नहीं है।
नव प्रदेश की पड़ताल में यह खुलासा हुआ है। सोशल मीडिया में CSPDCL के नाम पर रिसीविंग और फिर जारी किए गए पोस्ट की जानकारी हाथ लगी है। बकायदा इसमें संपर्क नंबर तक जारी किया गया है। अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए लोगों से संपर्क साधा जा रहा है। सीधी भर्ती का हवाला देकर बिना किसी परीक्षा एवं इंटरव्यू के मनचाही पोस्टिंग का झांसा देने बकायदा विज्ञापन जारी किया गया है।
योग्यता न्यूनतम आठवीं, दसवीं और बारहवीं तय है। कुछ लोग अभी से इसकी झांसे में आ चुके हैं। 4 अप्रैल को ही एक महिला ने संपर्क किया है और पंजीयन कराने डिपासिटी फार्म के बदले उससे 1000 रुपये लिया गया है। इस बारे में सीएसपीडीसीएल पूछताछ करने पर पता चला है उन्हें भी इसकी कोई जानकारी नहीं है। विभाग ने कभी भी इस तरह का विज्ञापन नहीं दिया है। अगर कोई ऐसा कर रहा है तो यह सीधे लोगों से धोखाधड़ी है।
नव प्रदेश की पड़ताल कर जानकारी देने के बाद अब विभागीय अफसरों ने जांच कार्रवाई की बात कही है। साथ ही इस मामले में पुलिस से भी मदद लेने का दावा किया है। विभागीय अफसरों का कहना है, विभाग से जारी होने वाले विज्ञापन बकायदा अधिकृत वेबसाइट पर है। सोशल मीडिया से सामने आए इस इश्तेहार के लिए विभाग की कोई अपनी जिम्मेदारी नहीं है।
बकायदा छत्तीसगढ़ शासन का लोगो और हस्ताक्षर
जो इश्तेहार जारी किया गया है उसमें बकायदा हस्ताक्षरयुक्त छत्तीसगढ़ शासन का लोगो बना हुआ है। एक संपर्क नंबर भी दिया गया है। यह नंबर 9238050547 ओडिशा का है। कुल 325 पदों के लिए संपर्क साधने को कहा जा रहा है।
सेलरी 18 हजार के ऊपर, छह छुट्टी का लालच
बिल ऑपरेटर, रीडिंग चेंज, हेल्पर और लाइन चोरी अफसर के लिए जारी इस इश्तेहार के हिसाब से 18500 रुपये से लेकर 19700 रुपये तक दिए जाएंगे। हमर छत्तीसगढ़, हमर बिजली के स्लोगन के साथ शातिरों ने जरूरतमंद बेरोजगारों को निशाने पर लिया है।
अलर्ट नहीं हुए तो प्रदेशभर में हो सकती है बड़ी ठगी
विधानसभा सत्र के दौरान तमाम विभागों में भर्तियां करने की घोषणा की गई है। इसमें सीएसपीडीसीएल भी शामिल है। बेरोजगारों के लिए अवसर की तत्परता का लालच देकर ठग वारदात को अंजाम दे सकते हैं। अगर इस ओर लोगों को जागरूक करने के साथ ठगों पर कार्रवाई के लिए प्रशासन अलर्ट नहीं हुआ तो प्रदेशभर में बड़ी ठगी को अंजाम देने की संभावना है।
वर्सन
अगर इस तरह का इश्तेहार जारी किया गया है तो यह पूरी तरह से फर्जी है। लोगों से धोखाधड़ी के लिए उन्हें गुमराह किया जा रहा है। सीएसपीडीसीएल ने ऐसे किसी भी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित नहीं किए हैं।
- गोविंद पटेल, पीआरओ-सीएसपीडीसीएल
ऑन लाइन विज्ञापन जारी कर अगर लोगों से ठगी करने की शिकायत मिलेगी तो निश्चित रूप से जांच कर कार्रवाई करेंगे। सायबर सेल द्वारा तकनीकी छानबीन कर आरोपियों की खोजबीन करेंगे।
- संजय सिंह, डीएसपी-सायबर क्राइम