Site icon Navpradesh

March In Favor Of Wrestlers : पहलवानों के हक में मार्च निकाल रही छात्राओं को पुलिस ने घसीटा, आक्रोशित पहलवानों ने सिक्योरिटी लौटाई

नई दिल्ली, नवप्रदेश। पहलवानों के समर्थन में मार्च निकाल रहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्राओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं छात्राओं ने पुलिस पर अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाया है।

रविवार को बजरंग पूनिया ने छात्रों से समर्थन मांगा था। पहलवानों ने छात्राओं से दिल्ली पुलिस की अभद्रता की निंदा की (March In Favor Of Wrestlers) है।

उधर, भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ  पहलवानों का दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना जारी है। उन्होंने दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी लौटा दी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उन्हें सुरक्षा दी गई थी, जिसमें 12-12 घंटे की शिफ्ट में एक-एक सिपाही उनके साथ रखा गया (March In Favor Of Wrestlers) था।

खिलाडिय़ों ने कहा कि अगर वे जंतर-मंतर पर भी सुरक्षित नहीं है, तो कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। वे यहां शांतिपूर्वक अपना धरना दे रहे हैं। यहां रोजाना उनके समर्थन में लोग आ रहे हैं और जा रहे हैं, मगर उन्हें किसी से भी कोई दिक्कत नहीं (March In Favor Of Wrestlers) है।

बुधवार को इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा जंतर-मंतर पहुंचीं। यहां उन्होंने धरने पर बैठे रेसलर्स विनेश फ ोगाट, साक्षी मालिक और बाकी पहलवानों से बातचीत की। इस दौरान बजरंग पूनिया ने कहा कि पीटी उषा ने बोला कि वे हमारे साथ खड़ी हैं और हमें न्याय दिलाएंगीं। वे पहले एक एथलीट हैं और फि र कुछ और।

Exit mobile version