Site icon Navpradesh

माओवादियों को सताने लगी अब ये चिंता, राज्य सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

Maoists, Press release, Bastar Expressing concern, State government big, charge, navpradesh,

Naxli

-शिक्षा व्यवस्था को लेकर माओवादियों ने लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए छात्र-छात्रों के लिए प्रेस विज्ञाप्ति जारी किया है
– शिक्षा व्यवस्था में लापरवाही कर रही है शासन प्रशासन, माओवादी ने पर्चा जारी कर लगाया आरोप

राजेश झाड़ी

बीजापुर/नवप्रदेश। माओवादियों (Maoists) ने प्रेस विज्ञप्ति (Press release) जारी कर बस्तर (Bastar) में चल शिक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताते (Expressing concern) हुए राज्य सरकार बड़ा आरोप (State government big charge) लगाया है। सड़क पर फेके पर्चे में माओवादियों ने शिक्षा व्यवस्था के नाम से जिले के सभी स्कूलों को निजीकरण के साथ भगवाकरण बनाने में लगे हैं। जिले की शिक्षा व्यवस्था को लेकर माओवादियों ने लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए छात्र-छात्रों के लिए प्रेस विज्ञाप्ति जारी किया है।

Naxli letter

जिला शिक्षा विभाग (District Education Department) के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिन स्कूलों में शिक्षक का ट्रांसफर हुआ है वहां के शिक्षकों को बिना रिलीवर के स्कूलों को छोड़ दिया। जिसकी वजह से स्कूलों में शिक्षक नहीं है। आउटसोर्सिंग होने की वजह से स्थानीय युवाओं को बेरोजगार होना पड़ रहा है। राज्य सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि बेरोजगारों को रोजगार देकर बेरोजगारी से मुक्त करेंगे यह कहकर सरकार में आई पर अभी तक बेरोजगारों के लिए कुछ भी काम नहीं किया है, यह सरकार सिर्फ मीडिया के सामने केवल आवाज उठाने का काम करती आर ही है।

इस भी पढ़े :  नक्सल समस्या को लेकर आज पीएम से मिल रही है राज्यपाल

इन सभी समस्याओं को लेकर छात्र छात्राओं से अपील किया है कि जिले में स्कूलों में एकल शिक्षक, भवन विहीन, सुविधा विहीन व शिक्षक विहीन होते जा रहे हैं। जिसके लिए सभी छात्र छात्राओं को अपना समस्या हल करने के लिए संघर्ष का रास्ता अपनाना चाहिए तभी निजीकरण और भगवाकरण से शिक्षा को मुक्ति मिलेगी। यह प्रेस नोट संयुक्त्त छात्र संघ ने जारी कर मांग किया है कि गुणवत्ता शिक्षा और गांव पंचायत में ही स्कूल संचालित होना चाहिए।

पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

शिक्षाकर्मियों, अनुदेशकों, प्रेरक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की जिंदगी निजी होती जा रही है। साथ ही पुलिस प्रशासन के ऊपर भी आरोप लगाते हुए कहा है कि छात्रों से पूछताछ भी नहीं करते है नक्सलियों का सहयोगी बताकर जेल में ठूस देते हैं जिसकी वजह से हेमला राजू पुलिस प्रशासन से परेशानियों को झेल रहा है जिसके लिए छात्रों को आंदोलन करने की बात कही है।

केंद्र व राज्य सरकार की भर्तियों के लिए विजिट करते रहें- Link

शिक्षकों की कमी पर जताई चिंता

अंदरूनी क्षेत्र के अधिकतर स्कूलों में एक ही शिक्षक है उन शिक्षकों को भी पोटाकेबिन अधीक्षक और अधीक्षिका बनाकर दोनों जगह के प्रभार में नियुक्त कर रहे हैं। जिले के नयापारा तुमनार स्कूल में एक शिक्षक था जिसे अधीक्षक बनाया गया। जिसके चलते स्कूल में शिक्षक नहीं है। स्कूलों में बच्चे नहीं आ रहे हैं कहकर निजी हाथों में देने की बात कही है।

शिक्षकों के लिए नई भर्ती राज्य सरकार से अपिल

माओवादियों ने आगे लिखा है आश्रम और पोटाकेबिन में शिक्षक को अधीक्षक नहीं बनाना चाहिए उन स्थानों पर अलग से अधीक्षक का भर्ती होना चाहिए। आश्रम और पोटाकेबिन के अधीक्षकों के चलते शिक्षा व्यवस्था चरमरा सा गया है।

इस भी पढ़े : नक्सली चले बापू की राह पर, ताकतवर लोगों का हथियार अहिंसा : भूपेश बघेल

Exit mobile version